परिवार और प्लेस्कूल संस्कार और शिक्षा के महत्वपूर्ण केंद्र हैं – -वेदमूर्ति स्वामी निर्मलचैतन्य जी
मंदसौर। नगर के अभिनंदन नगर स्थित विबोध प्रीस्कूल और प्रमुख हिंदी अखबार शिवना की पुकार द्वारा आयोजित संयुक्त मिलन समारोह में नर्मदा क्षेत्र के वेदमूर्ति स्वामी श्री निर्मलचैतन्य जी महाराज ने कहा परिवार और आरम्भिक शिक्षा केन्द्र भावी भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं । यहीं से मिले संस्कार , अनुशासन हमारी संस्कृति को बचाएंगे ।
आपने बटवाल परिवार द्वारा स्थापित विबोध प्रीस्कूल एवं शिवना की पुकार की प्रशंसा की और समाज की नगर की विषमताओं के बिंदुओं को सामने रखा ।
उनके हर कार्य में दायित्व बोध शामिल है। हर कार्य में सहयोगी हैं ।
समारोह में आचार्य डा. देवेंद्र शास्त्री धारियाखेड़ी ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि बटवाल परिवार की पत्रकारिता का शहर में अपना नाम है। अखबार घर का नाम ही आकर्षित करता था, किसी संस्थान का नाम ही अखबार का घर हो जाए, तो उसकी महत्ता को समझा जा सकता है। अब विबोध प्री स्कूल का संचालन आपके द्वारा प्रारंभ किया गया है, निश्चित रूप से यह प्रकल्प भी नई ऊंचाइयों को छुएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि अभिनंदन क्षेत्र लगातार विस्तारित हो रहा है। इस क्षेत्र में इस प्रकार के एक अच्छे शिक्षा संस्थान की आवश्यकता को बटवाल परिवार ने पूरा किया है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने भी शुभकामना संदेश प्रदान किया।
जिला कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने प्रेरणादाई उद्बोधन में कहा कि अबोध बच्चों को विबोध बनाने का जो दायित्व आप लोगों ने लिया है, वह प्रशंसनीय है। बच्चों को नम्बरों के बजाए ग्रेडिंग उन्नत करने का काम करेंगे और बच्चों की रूचि अनुसार ढालेंगे वह अधिक उपयोगी होगा ।
इस अवसर पर शिवना की पुकार के रजत जयंती वर्ष विशेषांक का विमोचन किया गया।
अतिथियों का स्वागत डॉ घनश्याम बटवाल, श्री अभिषेक बटवाल, श्रीमती श्रुति बटवाल, श्रीमती योगिता बटवाल आदि ने किया। श्री ललित बटवाल ने गीत प्रस्तुत किया, संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री ब्रजेश जोशी ने किया।
कार्यक्रम में संत श्री मणिमहेश चैतन्य जी पंडित श्री दशरथ भाईजी योग गुरु सुरेंद्र जैन, श्री शिवकरण प्रधान , किन्नर गुरु अनिता दीदी , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वी एस मिश्र , अतिरिक्त जिला कलेक्टर आर पी वर्मा , क्षितिज पुरोहित , पारीक ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शरद चंद्र पारीक , भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानानाल अटोलिया , पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश रातड़िया , सभापति दीपमाला रामेश्वर मकवाना , रमेश ग्वाला पार्षद सुनीता नन्दलाल गुजरिया , आशीष गौड़ , प्रीतम पंचोली , सकल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष दिलीप शर्मा , चेतन जोशी , अखिलेश शर्मा , दशपुर जागृति संगठन अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र पुराणिक , सत्येंद्र सिंह सोम , कांग्रेस नीमच जिला प्रभारी सुश्री इष्टा भाचावत ,
मण्डल अध्यक्ष भाजपा अरविंद सारस्वत , इंटक उपाध्यक्ष गोपाल गुरु , जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल अशांशु संचेती , दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठौर , सचिव आशुतोष नवाल , श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा , आंचलिक पत्रकार संघ अध्यक्ष अब्दुल वाहिद रईस , सचिव गायत्री शर्मा , नागदा के गुरुदत्त उपाध्याय , भीलवाड़ा रायला के गोपाललाल पारीक , भंवर पारीक , मल्हारगढ़ के ओमप्रकाश बटवाल , दलौदा के राजेंद्र सुराणा विपिन जैन सहित अंचल के गणमान्यजनों ने शिरकत की।
अतिथि स्वागत विवेक बटवाल ऋषभ बटवाल गौरव सोनी उमा खुतवाल रीना सोनी माधुरी पुनवानी अमन प्रीत कौर हेमा चौहान शोरित सक्सेना आदि ने किया ।
🔸 विधायक श्री सिसौदिया द्वारा कॉलोनी गार्डन सुधार हेतु 2 लाख मंजूर
समारोह में क्षेत्रीय पार्षदों श्रीमती सुनीता नंदलाल गुजरिया , एडवोकेट आशीष गौड़ , वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल एवं क्षेत्रवासियों की जनहित मांगों को शीघ्र हल कराने का आश्वासन वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने दिया ।
आपने कहा नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर के सहयोग से काम कराएंगे ।
साई विहार कॉलोनी गार्डन विकास , रखरखाव एवं उपकरणों के लिए विधायक निधि से 2 लाख रुपये स्वीकृति की घोषणा की और गार्डन का नाम विबोध गार्डन करेंगे ।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा स्वस्थ रहने के लिए आसपास परिवेश में स्वच्छता और गार्डन की जिम्मेदारी सबकी है । नागरिक और कॉलोनी वासी सहयोग करें ।
🔸मंत्रिद्वय एवं सांसद ने दी बधाई
कार्यक्रम के निमित्त मुख्य समारोह से पहले ही विबोध प्री स्कूल पहुंचकर वित्तमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग एवं सांसद श्री सुधीर गुप्ता जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने शुभकामनाएं प्रकट कर बधाई दी।
वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने स्कूल परिसर का अवलोकन किया , शिक्षण , प्रबंधन की सराहना की और शिवना की पुकार प्रकाशन की रजत जयंती शुभकामनाएं दी ।
मंत्री एवं सांसद ने विबोध स्कूल विज़िट बुक में मनोभावों को अंकित किया ।