Family Differences : पत्नी मोटी है इसलिए तलाक मांगा, जिम जाने को भी राजी नहीं!

631

Agra : एक पति अपनी पत्नी से इसलिए नाराज होकर अलग होने की बात करने लगा कि उसकी पत्नी बहुत मोटी है। पति के कहने पर वह जिम जाकर वजन घटाने के लिए भी राजी नहीं है। परिवार परामर्श केंद्र (Family Counseling Center) में आए इस मामले को सुनकर काउंसलिंग करने वाले हैरान हो गए।

पति ने काउंसलर (Counselor) से कहा कि मुझे पत्नी के मोटापे से शर्म आती है। मैं पत्नी को जिम जाने के लिए पैसे देता हूं, लेकिन वह नहीं जाती। पति की इस शिकायत से वहां मौजूद दूसरे पीड़ित भी पति की बात सुनकर हैरान हो गए। ये अपनी तरह का अनोखा मामला होने से काउंसलर भी हैरान हो गए! पति को समझाने की कोशिश की गई, पर वह मानने को तैयार नहीं हुआ।

जबकि, पत्नी का कहना पति के किसी गैर-महिला से संबंध हैं। हमारी शादी को 5 साल हो गए। वह पांच साल पहले भी ऐसी ही मोटी थी। उनके दो बच्चे भी हैं, पर अब पति की नजर बदल गई। इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। पति सरकारी नौकरी में है।

पत्नी के मूड से परेशानी 
ऐसे ही एक दूसरे मामले में एक पति, अपनी पत्नी के मूड से परेशान है। उसका कहना था कि इसके मूड ने मेरा जीना हराम कर दिया है। पति किसी सरकारी बैंक में अधिकारी है। इस परिवार में दो साल का बेटा भी है। पति का कहना है कि हर दो घंटे में उसकी पत्‍नी का मूड बदल जाता है। जिसके चलते घर में बवाल होता रहता है।