Family in Danger: बेटे को लेकर Resort से पति गायब, पत्नी लगा रही Police Station के चक्कर

829

कुं पुष्पराजसिंह की रिपोर्ट

बागली। अक्सर पति अपनी पत्नियों की गुमशुदगी दर्ज करवाकर थाने के चक्कर लगाते रहते है लेकिन कभी पत्नी को पति की गुमशुदगी दर्ज करवाकर तलाशते हुए नहीं देखा गया है। बागली थाने में शुक्रवार को ऐसा ही एक अजीब मामला सामने आया जिसमें पति अपनी पत्नी को अकेला छोड़कर गायब हो गया और साथ में अपने बेटे को भी ले गया।

दरअसल दंपति जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए बागली थाना क्षेत्र के निजी रिसोर्ट पर आए थे। जहां पर चेक आउट करते समय पति अपनी पत्नी को छोड़कर चला गया।

जानकारी के अनुसार हेमलता चौरसिया निवासी लसूड़िया इंदौर विगत 10 नवंबर को अपने पति शुभम चौरसिया और बेटे विद्युत के साथ पुंजापुरा के पास स्थित रिसोर्ट फ्लेम ऑफ फारेस्ट में अपने पति का जन्मदिन मनाने के लिए आई थी।

रात्रि विश्राम के बाद 11 नवंबर को दोपहर 2 बजे चौरसिया दंपति को वापस लौटना था। उसके लिए हेमलता पैकिंग कर रही थी। इसी दौरान शुभम अपने बेटे विद्युत को लेकर कार क्रमांक एमपी 09 सीयू 7004 के पास से होकर आने के लिए कहा।

लेकिन वह वापस नहीं लौटा। बहुत समय बीतने के बाद जब हेमलता ने अपने पति को गायब और उसका मोबाइल स्विच ऑफ पाया तो इंदौर लौटी और अपने ससुर संतोषकुमार चौरसिया व सास उर्मिला चौरसिया के साथ बागली थाने पर रिपोर्ट करने के लिए आई।

बागली पुलिस ने हेमलता की रिपोर्ट पर पति शुभम की गुमशुदगी दर्ज कर ली। बताया जाता है कि दंपति के मध्य पति के विवाहोत्तर संबंधों को लेकर विवाद हुआ था और शुभम के पास किसी लड़की का फ़ोन भी आया था।