एक्सीडेंट में मौत पर गुस्साएं परिजन,अस्पताल की इमरजेंसी में 3 लोगों को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल

299

एक्सीडेंट में मौत पर गुस्साएं परिजन,अस्पताल की इमरजेंसी में 3 लोगों को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल

 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिला अस्पताल के इमरजेंसी कैम्पस कक्ष में 3 युवकों को बेल्टों से पीटने का मामला सामने आया है। जहां इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है। विवाद और मारपीट की वजह एक्सीडेंट में व्यक्ति की मौत बताई जा रही है, जहां मौत हो जाने पर परिजनों ने बुरी तरह पीटा है।

●यह है मारपीट की घटना..

घटना गुरुवार रात 9 बजे जिला अस्पताल की इमरजेंसी का है जहां 3 युवकों दर्जन भर से अधिक लगभग को 14-15 लोगों ने लात-घूंसों और बेल्टों से जमकर पीटा और मारपीट करते घसीटते हुए अस्पताल के बाहर छत्रसाल चौराहा तक लेकर पहुंचे। इस बीच अस्पताल के गार्डों ने भी बीच-बचाव करना चाहा पर नहीं माने तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर सूचना दी इस बीच पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत करवाया। हालांकि अब हुई इस मारपीट का वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

●यह है पूरा मामला..

मृतक दिलीप पिता बृन्दावन यादव उम्र 35 साल जो निवासी सटई रोड छतरपुर का का रहने वाला है। जहां की दिलीप पन्ना नाका से रात 8 बजे साइकिल से घर जा रहा था जिसे शराब ठेका के सामने एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी, वहीं बाइक सवार घायल को जिला अस्पताल लेकर आया जहां डॉक्टर रोशन दुवेदी और डॉक्टर नंद किशोर जाटव ने घायल को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के परिवारजनों ने बाइक सवार 3 लोगों को बेल्ट और लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच जिला अस्पताल के 3 गार्ड, 2 डॉक्टर और अस्पताल चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर बचने के प्रयास किये लेकिन मृतक के परिजनों में भारी गुस्सा था। मामला बिगड़ता देख गार्डों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे दी। इस बीच परिजन तीनों को पीटते-घसीटते हुए अस्पताल के बाहर और छत्रसाल चौराहे तक ले गये। इस बीच पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया।

●मृतक के परिजन बोले..

वहीं मृतक के बड़े भाई देशपथ यादव ने बताया कि उसका भाई भाई पन्ना नाका पर मिश्रा स्वीट मिठाई की दुकान पर काम करता है। भाई साइकिल से घर जा रहा था इसी दौरान बाईक पर सवार 3 लोगों ने उसे टक्कर मार दी, घटना की जानकारी लगने पर वह अस्पताल आये और यहां आकर पता चला कि भाई की मौत हो गई डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

●यह है वीडियो में..

घटना का वीडियो सामने आया जिसमे कुछ लोग 3 लोगो को इमरजेंसी में पीटते दिख रहे हैं। अस्पताल गार्ड और चौकी पुलिस ने ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ धक्का-मुक्की की। वहीं घटना और मामले की जानकारी लगाने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और कार्यवाही में जुट गई है।