Household Wealth : बेटे की तरह बेटी और बहन के अधिकार भी नहीं बदलते!

पारिवारिक संपत्ति को लेकर गुजरात हाईकोर्ट की टिप्पणी!

1447
Household Wealth

Household Wealth : बेटे की तरह बेटी और बहन के अधिकार भी नहीं बदलते!

Ahmadabad : शुक्रवार को गुजरात हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए बड़ी टिप्पणी की! हाई कोर्ट ने कहा कि बेटियों और बहनों के प्रति समाज की मानसिकता को बदलने की जरूरत है। क्योंकि, उनका मानना है कि शादी के बाद भी संपत्ति में उनका समान अधिकार है।
मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति ए शास्त्री की खंडपीठ पारिवारिक संपत्ति वितरण में निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जहां याचिकाकर्ता का मामला यह था कि यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी बहन ने संपत्ति में अधिकार छोड़ा है या नहीं।
इस मामले में अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई शुरू की। सुनवाई शुरू होने के बाद जैसे ही याचिकाकर्ता के वकील ने अपनी दलीलें रखीं, तो उससे मुख्य न्यायाधीश नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि यह मानसिकता कि एक बार परिवार में बेटी या बहन की शादी हो जाए तो हमें उसे कुछ नहीं देना चाहिए, इसे बदलना चाहिए। जस्टिस ने याचिकाकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वह तुम्हारी बहन है, तुम्हारे साथ पैदा हुई है। सिर्फ इसलिए कि उसकी शादी हो चुकी है, परिवार में उसकी हैसियत नहीं बदलती! इसलिए यह मानसिकता चली जानी चाहिए।
बेटे की स्थिति नहीं बदलती, तो बेटी की भी नहीं
मुख्य न्यायाधीश यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे भी बड़ी टिप्पणी की। उन्होंने याचिकाकर्ता को एक बार फिर से संबोधित करते हुए कहा कि अगर बेटा विवाहित या अविवाहित रहता है, तो बेटी भी विवाहित या अविवाहित बेटी बनी रहेगी। यदि अधिनियम बेटे की स्थिति को नहीं बदलता है, तो शादी बेटी की स्थिति न तो बदल सकती है और न बदलेगी।

क्या कहता है संपत्ति कानून
हिंदू कानून के मुताबिक संपत्तियां दो तरह की होती हैं, एक संपत्ति होती है पैतृक और दूसरी होती है खुद कमाई हुई। पैतृक संपत्ति उसे कहते हैं जिसे आपके पूर्वज छोड़कर जाते हैं। यह चार पीढ़ियों तक के लिए मान्य होती है। हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 2005 में संशोधन से पहले, परिवार के केवल पुरुष सदस्य ही प्रतिपक्षी होते थे। लेकिन, बाद में कानून में संशोधन करके बेटियों को भी पैतृक संपत्ति में एक हिस्सा पाने का हकदार बनाया गया था। ऐसी संपत्तियों में हिस्सा पाने का अधिकार जन्म से ही मिल जाता है।

Now Children Will Speak ‘Teacher’ : स्कूलों में ‘सर’ या ‘मैडम’ नहीं चलेगा, टीचर’ बोलेंगे बच्चे!