Famous Actor Asrani Passes Away: नहीं रहे अंग्रेजों के जमाने के जेलर,84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस!

1086

Famous Actor Asrani Passes Away: नहीं रहे अंग्रेजों के जमाने के जेलर,84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस!

नई दिल्ली. ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’ दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता असरानी का सोमवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. राजस्थान के जयपुर में जन्मे असरानी ने पांच दशकों के करियर में 350 से अधिक फिल्मों में काम किया.

ANI के अनुसार, अभिनेता-निर्देशक असरानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दीवाली के दिन ही उन्होंने मुंबई में अपनी आखिरी सांसें ली.

&nbsp

उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज श्मशान घाट पर किया गया. दिवंगत अभिनेता असरानी के प्रबंधक बाबूभाई थिबा ने बताया, ‘असरानी का आज दोपहर 3 बजे जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी, बहन और भतीजा हैं.’

Exclusive: असरानी का हड़बड़ी में क्यों किया गया अंतिम संस्कार? मैनेजर ने बताया, बीवी को बताकर गए थे आखिरी इच्छा - exclusive asrani manager reveals why family did his ...

बता दें, असरानी ने अपने करियर में शोले, बावर्ची, अभिमान, अनामिका, अजनबी, छोटी सी बात और रफूचक्कर जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. आखिरी बार वह साल 2023 में नॉन स्टॉप धमाल और ड्रीमगर्ल 2 में नजर आए थे.असरानी का जन्म सिंधी मिडिल क्लास फैमिली में हुआ. उनके पिता बंटवारे के बाद जयपुर शिफ्ट हो गए थे और कारपेट की दुकान खोली थी. उनकी चार बहनें और तीन भाई हुए. कुछ ने फैमिली बिजनेस को संभाला लेकिन असरानी ने एकदम नया रास्ता चुना. उन्हें करियर में शोले के जेलर के रूप में आजतक लोग याद करते हैं.