Deepak Chahar :प्रसिद्ध क्रिकेटर (Famous Cricketer) दीपक चाहर गर्लफ़्रेंड संग रचाएँगे शादी

किया था दर्शकों के सामने फ़िल्मी अंदाज में प्रपोज़

1469
Famous Cricketer

प्रसिद्ध क्रिकेटर (Famous Cricketer) दीपक चाहर गर्लफ़्रेंड संग रचाएँगे शादी

कीर्ति कापसे की खास रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दीपक चाहर (Deepak Chahar) अपनी लेडी लव से आगरा में शादी करने वाले हैं।

भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर 1 जून को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से शादी करने वाले हैं।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज चाहर ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग दुबई आईपीएल 2021 में मैच के दौरान जया को प्रपोज किया था।

deepak jaya

दीपक की मंगेतर जया दिल्ली की रहने वाली हैं और एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं।

बाद में दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर ने यह खुलासा किया कि दीपक काफी समय से अपनी प्रेमिका को प्रपोज करना चाहते थे, लेकिन आईपीएल 2021 के प्लेऑफ चरण के दौरान ऐसा करने की योजना बनाई थी।

उनके इस प्रोपोसल का वीडियो उस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

हुआ यूँ कि …आईपीएल में पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच था। मैच खत्म होने के बाद दीपक चाहर ड्रेसिंग रूम की जगह दर्शकों की गैलरी में चले गए।

दीपक ने घुटनों पर बैठ कर जया को प्रपोज किया था।

इसके बाद उन्होंने अपनी जेब से अंगूठी निकाली और पहना दी। उनकी गर्लफ्रेंड ने भी तुरंत ‘हां’ करते हुए दीपक के प्यार को हरी झंडी दिखा दी थी।

इसके बाद दोनों गले लगे और अंगूठी बदली। इस दौरान फैंस काफी खुश थे और तालियां बजा रहे थे।

कार्ड की तस्वीर वायरल

चाहर को सीएसके ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के दौरान 14 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदा था और उन्होंने फ्रैंचाइजी के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

हालांकि, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को इस साल पूरे टूर्नामेंट के लिए बाहर कर दिया गया था, क्योंकि उन्हें पीठ में चोट लगी थी, जो उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए), बैंगलोर में लगी थी।

navbharat times 2

शादी की बात करें तो दीपक चाहर की जया भारद्वाज के साथ शादी के निमंत्रण कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

Famous Cricketer

अगर उनके करियर की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चाहर ने भारत के लिए 20 टी 20 आई और सात वनडे मैच खेले हैं व टी 20 आई में 26 और वनडे में 10 विकेट लिए हैं।

आईपीएल में, 29 वर्षीय चाहर ने 63 मैच खेले हैं और 29.19 की औसत से कुल 59 विकेट लिए हैं।

उन्होंने दुनिया की सबसे कठिन फ्रेंचाइजी लीग में दो बार चार विकेट लिए हैं। उन्होंने बल्ले से 79 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक 39 रन है।

Seoni Pench Reserve Tiger VIDEO: हिरण के शिकार की कोशिश में नाकाम रहा बाघ