ख्यात साहित्यकार श्री जीवनसिंह ठाकुर नहीं रहे !

657

ख्यात साहित्यकार श्री जीवनसिंह ठाकुर नहीं रहे!

देवास। ख्यात साहित्यकार श्री जीवनसिंह ठाकुर नहीं रहे । अंतिम यात्रा सोमवार 15 जनवरी को निज निवास अलकापुरी से निकाली जाएगी ।जीवन सिंह ठाकुर की कहानियाँ मार्मिक ,जीवन के सरोकारों की कहानिया  हैं ,शिक्षा शास्त्री श्री जीवन सिंह ठाकुर के निधन पर इंदौर लेखिका संघ की संस्थापक सुप्रसिद्ध कहानीकार  डॉ ,स्वाति तिवारी ने कहा यह साहित्य जगत की बड़ी क्षति है ,उनके निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें मालवी निमाड़ी शोध संस्थान ,हिंदी  साहित्य जगत ,इंदौर लेखिका संघ की और से सादर श्रद्धांजलि अर्पित .