पन्ना टाइगर रिजर्व का फेमस बाघ पी-243 गंभीर घायल, वीडियो वायरल

178

पन्ना टाइगर रिजर्व का फेमस बाघ पी-243 गंभीर घायल, वीडियो वायरल

आपसी संघर्ष में लगी चोट, सिर का घाव लगातार बढ़ रहा

पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व का लोकप्रिय बाघ पी-243 गंभीर रूप से घायल हो गया है। सोशल मीडिया पर बाघ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी हालत काफी नाजुक दिख रही है। हालांकि, प्रबंधन लगातार बाघ के उपचार और देखभाल की बात कह रहा है।

नियमित मॉनिटरिंग के दौरान बाघ पी-243 को गंभीर अवस्था में देखा गया। उसके सिर पर गहरे चोट के निशान हैं। बताया जा रहा है कि यह चोट आपसी संघर्ष के कारण लगी थी। प्राथमिक उपचार के बाद बाघ पहले स्वस्थ हो गया था, लेकिन अब उसकी हालत फिर से बिगड़ गई है।

पन्ना टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मोहित सूद ने बताया कि बाघ के सिर पर गहरा घाव है, जिसकी लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा डार्ट के माध्यम से एंटीबायोटिक और अन्य आवश्यक दवाएं दी जा रही हैं।

वहीं उन्होंने बताया कि बाघ की स्थिति के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और उनके निर्देशानुसार आवश्यक निगरानी की जा रही है। पन्ना के इस प्रतिष्ठित बाघ के स्वास्थ्य पर देशभर के वन्यजीव प्रेमियों की नजरें टिकी हुई हैं।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, मोहित सूद (डिप्टी डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व)-