‘जितनी बार शाहरुख शर्ट उतारता था मुझे उल्टी होती थी…’ Farah Khan

542

‘जितनी बार शाहरुख शर्ट उतारता था मुझे उल्टी होती थी…’ Farah Khan

शाहरुख ने कई हिट फिल्में दीं। इस लिस्ट में साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का नाम भी शामिल है। इस फिल्म के जरिए दीपिका पादुकोण ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और फैंस को शाहरुख खान संग उनकी केमिस्ट्री भी खूब पसंद आई थी। दोनों के काम की जमकर तारीफ हुई। इसके अलावा, इस फिल्म में लोगों ने जो नोटिस किया, वो था किंग खान का शर्टलेस होना… शाहरुख की किलर बॉडी देख लड़कियां पागल हो गई थीं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फराह खान जब भी शाहरुख को शर्टलेस देखती थीं उन्हें उल्टियां होनी शुरू हो जाती थीं। आइए आपको इसके पीछे की मजेदार वजह बताते हैं।

फराह खान ने इससे पहले शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम के गाने दर्द-ए-डिस्को की शूटिंग के दौरान बिताए एक यादगार पल के बारे में शेयर किया था.