‘जितनी बार शाहरुख शर्ट उतारता था मुझे उल्टी होती थी…’ Farah Khan
शाहरुख ने कई हिट फिल्में दीं। इस लिस्ट में साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का नाम भी शामिल है। इस फिल्म के जरिए दीपिका पादुकोण ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और फैंस को शाहरुख खान संग उनकी केमिस्ट्री भी खूब पसंद आई थी। दोनों के काम की जमकर तारीफ हुई। इसके अलावा, इस फिल्म में लोगों ने जो नोटिस किया, वो था किंग खान का शर्टलेस होना… शाहरुख की किलर बॉडी देख लड़कियां पागल हो गई थीं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फराह खान जब भी शाहरुख को शर्टलेस देखती थीं उन्हें उल्टियां होनी शुरू हो जाती थीं। आइए आपको इसके पीछे की मजेदार वजह बताते हैं।
फराह खान ने इससे पहले शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम के गाने दर्द-ए-डिस्को की शूटिंग के दौरान बिताए एक यादगार पल के बारे में शेयर किया था.
आज शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 16 साल पूरे कर लिए हैं. हाल ही में फराह खान ने दर्द-ए-डिस्को की शूटिंग के दौरान उस वक्त के बारे में बात की थी जब वह प्रेग्नेंट थीं.
उन्होंने बताया कि जब भी शाहरुख अपनी शर्ट उतारते थे तो वह सेट पर रखी बाल्टी में उल्टी कर देती थीं! फराह ने बताया कि ”ओम शांति ओम की शूटिंग के अंत में मैं गर्भवती हो गई और हमें अभी भी दर्द-ए-डिस्को की शूटिंग करनी थी.
इसलिए जब भी शाहरुख अपनी शर्ट उतारते तो मैं सेट पर रखी बाल्टी में उल्टी कर देती थीं. फिल्म ओम शांति ओम 2007 में रिलीज़ हुई थी और इसका निर्देशन फराह खान ने किया था.फराह ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा था, ‘मैं सेट पर हमेशा ही अपने पास एक बाल्टी रखती थी। मुझे देखकर हर किसी को ऐसा ही लगता था कि मैं शाहरुख को देखकर उल्टी कर रही हूं। लेकिन मैंने शाहरुख को पहले ही बता दिया था कि यह उसकी बॉडी की वजह से नहीं है। गाने में शाहरुख की बॉडी शानदार थी।’ बता दें कि शाहरुख खान और फराह खान की दोस्ती काफी गहरी है। दोनों को अक्सर एक-दूसरे की टांग खींचते हुए देखा गया है। फराह कई बार शाहरुख को गिफ्ट में लग्जरी कार भी दे चुकी हैं।
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर के तहत गौरी खान द्वारा निर्मित इस फिल्म से शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण का बॉलीवुड डेब्यू भी हुआ. उनके साथ, फिल्म में किरण खेर, श्रेयस तलपड़े, अर्जुन रामपाल, युविका चौधरी और कई अन्य कलाकार शामिल थे.
ओम शांति ओम को एक अनूठी परियोजना के रूप में पहचान मिली, जिसमें उल्लेखनीय 31 बॉलीवुड सितारों ने दीवानगी गाने में कैमियो भूमिका निभाई.
इस गाने में सलमान खान, संजय दत्त, काजोल, रानी मुखर्जी, प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा, सैफ अली खान और कई अन्य सितारे शामिल थे। दीवानगी ने रेखा, धर्मेंद्र, शबाना आजमी, जीतेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज सितारों को भी एकजुट किया.
ओम शांति ओम को आलोचकों की प्रशंसा मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता के साथ 2007 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
Netflix MovieTribhanga :फुर्सत में देखी तीन फिल्में ,आज बात स्त्री के त्रिभंग की