
Farmer Saves Rare Animal’s Life : पैंगोलिन का किया रेस्क्यू, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किसान को दिए 5 हजार रुपए इनाम!
Ratlam : जिला मुख्यालय से करीब 35-36 किमी दूर स्थित सिमलावदा के मजरे नयापुरा में खेत के मालिक किसान को एक दुर्लभ जंगली जीव पैंगोलिन दिखाई देने पर सुरक्षा की दृष्टि से पुरी रात अपने अपने घर के बाथरूम में बंद करके रखा और सुबह जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित तरीके से पैंगोलिन को रेस्क्यू कर कब्जे में लिया। इस जंगली जीव पैंगोलिन की रक्षा करने वाले किसान धुले सिंह दायमा को जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल ने 5 हजार रुपए का इनाम दिया।

पैंगोलिन को रेस्क्यू करने के बाद सिमलावदा के रहवासियों की मौजूदगी में पंचनामा बनाया गया फिलहाल पैंगोलिन को रतलाम की सागोद रोड़ स्थित वन विभाग कार्यालय में रखा गया हैं।
देखिए वीडियो.





