Farmer Saves Rare Animal’s Life : पैंगोलिन का किया रेस्क्यू, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किसान को दिए 5 हजार रुपए इनाम!

913

Farmer Saves Rare Animal’s Life : पैंगोलिन का किया रेस्क्यू, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किसान को दिए 5 हजार रुपए इनाम!

Ratlam : जिला मुख्यालय से करीब 35-36 किमी दूर स्थित सिमलावदा के मजरे नयापुरा में खेत के मालिक किसान को एक दुर्लभ जंगली जीव पैंगोलिन दिखाई देने पर सुरक्षा की दृष्टि से पुरी रात अपने अपने घर के बाथरूम में बंद करके रखा और सुबह जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित तरीके से पैंगोलिन को रेस्क्यू कर कब्जे में लिया। इस जंगली जीव पैंगोलिन की रक्षा करने वाले किसान धुले सिंह दायमा को जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल ने 5 हजार रुपए का इनाम दिया।

IMG 20251014 WA0021

पैंगोलिन को रेस्क्यू करने के बाद सिमलावदा के रहवासियों की मौजूदगी में पंचनामा बनाया गया फिलहाल पैंगोलिन को रतलाम की सागोद रोड़ स्थित वन विभाग कार्यालय में रखा गया हैं।

देखिए वीडियो.