

खराब फसलें हाथ में लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे किसान,विद्युत विभाग की तानाशाही से परेशान ग्रामीण
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: मंगलवार को जनसुनवाई में आए गढ़ीमलहरा क्षेत्र के ग्राम कलानी के किसानों ने आवेदन देते हुए बताया कि वे विद्युत विभाग की तानाशाही से परेशान हैं। पैसे जमा किए जाने के बाद भी विभाग द्वारा किसानों को बिजली नहीं दी जा रही है, जिस कारण से उनकी फसलें खराब हो रही हैं। कलेक्टर से मिलने पहुंचे किसान अपने साथ खराब फसलें भी लाए थे।
किसानों के मुताबिक उन्होंने खेतों की सिंचाई हेतु विद्युत मोटर चलाने के लिए लगने वाली राशि, साढ़े 8 हजार रुपए उन्होंने नियमानुसार विभागीय कार्यालय में जमा कर दिए हैं, जबकि जिले के अन्य इलाकों में किसानों से साढ़े 6 हजार रुपए लिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं पैसे जमा किए जाने के बाद उन्हें रसीद भी नहीं दी गई।
किसानों ने बताया कि पैसे लेने के बाद विभाग द्वारा गांव की लाइट काट दी गई है। जब किसानों ने विभागीय अधिकारियों से बात की तो उन्हें बताया गया कि गांव के कुछ लोगों ने बिल जमा नहीं किया है, जिस कारण से पूरे गांव की लाईट काट दी गई है। किसानों का कहना है कि विभाग के अधिकारी, बिल जमा न करने वालों से पैसे वसूलने के लिए उनसे कह रहे हैं, जबकि यह उनका काम नहीं है।
किसानों ने बताया कि बिजली न मिलने के कारण उनकी फसलें नष्ट हो रही हैं। कलेक्टर को आवेदन देकर किसानों ने गांव की खेतों वाली विद्युत लाइन को चालू कराने की मांग की है।