फैशन डिजाइनर ने AIG पर लगाए गंभीर आरोप , DGP ने दिए जांच के आदेश

438

फैशन डिजाइनर ने AIG पर लगाए गंभीर आरोप , DGP ने दिए जांच के आदेश

राजस्थान की एक फैशन डिजाइनर ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल राजेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत पुलिस मुख्यालय को की गई है। राजधानी भोपाल में एक मामला चर्चा में है। राजस्थान की एक फैशन डिजाइनर ने एमपी पुलिस के एआईजी (CID) राजेश मिश्रा पर 30.59 लाख रुपए की धोखाधड़ी, विश्वासघात और शारीरिक शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। डीजीपी कैलाश मकवाणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं।

शिकायतकर्ता ने डीजीपी, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को भेजी शिकायत में दावा किया है कि परिचय और भरोसे का फायदा उठाकर उन्हें आर्थिक हानि, भावनात्मक उत्पीड़न और धोखे से शारीरिक संबंध के जाल में फंसाया गया। शिकायत में यह भी कहा गया है कि मिश्रा और उनकी पत्नी ने बुटीक एवं फैशन बिजनेस में साझेदारी का लालच देकर विश्वास जीता तथा योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी की। इस मामले में डीजीपी कैलाश मकवाणा ने कहा कि शिकायत मिली हैं। उसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भोपाल में तैनात पुलिस अधिकारी एआईजी राजेश मिश्रा एक गंभीर विवाद में फंस गए हैं। राजस्थान की एक फैशन डिजाइनर ने उन पर 30.59 लाख रुपए की धोखाधड़ी, शारीरिक-मानसिक शोषण और पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत सीधे DGP कैलाश मकवाणा, मुख्यमंत्री, और मुख्य सचिव को भेजी गई है।

महिला ने दावा किया कि यह पूरा घटनाक्रम एक “पूर्व नियोजित साजिश” था, जिसमें अधिकारी और उनकी पत्नी ने मिलकर उसे आर्थिक और भावनात्मक नुकसान पहुंचाया।डिजाइनर के मुताबिक, राजेश मिश्रा से उनकी मुलाकात फरवरी 2025 में हुई थी। इसके बाद लगातार दोनों संपर्क में रहे। शिकायत के अनुसार मिश्रा परिवार के साथ जयपुर और अन्य शहरों की यात्राओं के दौरान महंगे होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग और गिफ्ट्स पर लाखों रुपए खर्च कराए गए। आरोप यह भी है कि जयपुर में 26 लाख रुपए के डायमंड ज्वेलरी की खरीद का भुगतान उनसे कराया गया, जिसकी राशि लौटाने का वादा बाद में पूरा नहीं किया गया। पीड़िता ने अपने दावों में होटल व ट्रांजैक्शन बिल, ज्वेलरी और कपड़ों की खरीदी की रसीदें, क्रेडिट कार्ड का विवरण, चैट और तस्वीरें उपलब्ध कराई है.

जांच समिति के सामने अपना पक्ष रखूंगा 
वहीं, एआईजी राजेश मिश्रा ने इस मामले में कहा कि मेरे खिलाफ 27 साल में अब तक कभी कोई शिकायत नहीं हुई। यदि अब कोई शिकायत आई है तो उसकी जांच होना चाहिए। उन्होंने आरोपों को गलत बताते हुए जांच कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने की बात कही।

डिजाइनर ने शिकायत के साथ कई प्रमाण भी भेजे हैं, जिनमें शामिल हैं—

  • होटल बुकिंग रसीदें
  • ज्वेलरी और कपड़ों के बिल
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
  • CCTV फुटेज
  • व्हाट्सऐप चैट रिकॉर्ड
  • फोटो और वीडियो क्लिप