Indore : प्रदेश की पारंपरिक हथकरघा कलाओं को प्रमुखता प्रदान करने की दृष्टि से राज्य शासन का कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग (State Government’s Cottage and Village Industries Department) मुंबई में 29 अप्रैल को फैशन शो आयोजित कर रहा है।
यह आयोजन मध्य प्रदेश की समृद्ध और विविध हाथकरघा धरोहर को प्रदर्शित करने का एक प्रभावी मंच रहेगा।
इस फैशन शो में चंदेरी और माहेश्वरी वस्त्र, समकालीन खादी डिज़ाइन्स और पारंपरिक सिल्क साड़ियाँ और बाग, बाटिक तथा नांदना की देशज प्रिंट्स वाले मनमोहक परिधान तथा होम फर्निशिंग की एक वृहद उत्पाद श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी।
हाथ की कारीगरी से बने ये सभी उत्पाद सदियों से चली आ रही डाईग, ट्रीटिंग और ब्लॉक प्रिंट की तकनीक से निर्मित हैं। इसका ज्ञान एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक प्रवाहित होता आया है।
इस आयोजन से न केवल मध्यप्रदेश की बुनाई की पारंपरिक धरोहर सामने आएगी, अपितु राज्य के बुनकरों और कारीगरों के लिए विपणन और निर्यात के कई नवीन अवसर भी अद्भुत होंगे।
यह जानकारी कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की प्रमुख सचिव स्मिता भारद्वाज ने दी। इस अवसर पर एमडी हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास निगम अनुभा श्रीवास्तव और भोपाल से आए डिजाइनर्स भी उपस्थित थे।
भारद्वाज ने बताया कि हम प्रोसेस्ड टेस्टाइल के स्थान पर वर्षों पुरानी हथकरघा की तकनीक को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। यह हमारी ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल के अनुरूप है। प्रोसेस्ड फैब्रिक की तरफ घरेलू रुझान के कारण हथकरघा के बुनकरों ने बहुत नुकसान उठाया है।
यह नुकसान लॉकडाउन के दौरान और बढ़ गया। हम हथकरघा को प्रोत्साहन देना चाहते हैं ताकि इनसे जुड़े परिवार फिर से आत्मनिर्भर हो जाए और प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ की पहल के अनुरूप जीवन-यापन कर सकें।
ग्रैंड ओपनिंग
इस आयोजन की ग्रैंड ओपनिंग में मध्यप्रदेश के शीर्ष डिज़ाइनर मुमताज़ खान, साधना व्यास और फरहत मलिक की डिजाईन प्रदर्शित होगी। ग्रांड क्लोजिंग सेलिब्रिटी डिजाइनर अर्चना कोचर के फ्यूजन कलेक्शन ‘Malwa Melange’ के साथ होगी, जो अपनी वैश्विक डिजाईनिंग संवेदनशीलताओं के लिए विख्यात हैं।
जिन्हें Galeries Lafayette पेरिस द्वारा उनके विशिष्ट कलेक्शन को प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
बुनाई और छापा कला का प्रदर्शन
इसके अलावा इस आयोजन में एक कियोस्क स्पेस भी होगी जिसमें मध्यप्रदेश की बुनाई और छापा कला ((Weaving and Printing) जैसे बाग, बाटिक और नांदना (तारापुर और नीमच से) प्रमुखता से प्रदर्शित की जाएगी।
राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (NID), भोपाल, मध्य प्रदेश राज्य के साथ सहभागी होगा और फैशन शो में कियोस्क का प्रबंधन करेगा राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा डिजाइनर्स के लिए शॉर्ट फिल्म्स तैयार की गई हैं।
फैशन शो 2022 में राज्य के प्रमुख टेक्सटाइल ब्रांड मृगनयनी, कबीरा (खादी) और प्राकृत हैण्ड वोवन सिल्क की भी उपस्थिति रहेगी।