‘तेज धमाका’ और फिर धुंआ ही धुंआ, जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे पुतिन

436

‘तेज धमाका’ और फिर धुंआ ही धुंआ, जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे पुतिन

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हमला हुआ है। यूरो वीकली न्यूज ने पुतिन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें वह बाल-बाल बचे हैं।

रिपोर्ट की मानें तो पुतिन अपने आधिकारिक आवास लौट रहे थे, इसी दौरान थोड़ी दूरी पर उनके सुरक्षा दस्ते की पहली कार को एम्बुलैंस ने रोक दिया। कार रोकने के बाद पुतिन की कार के बाएं पहिए में जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद चारों तरफ तेज धुआं फैल गया, हालांकि तब तक पुलिस सतर्क हो चुकी थी और पुतिन को फौरन बम निरोधक दस्ते और बुलेटप्रूफ सुरक्षादल ने अपने घेरे में कैद कर लिया। इस घटना में पुतिन की जान बाल-बाल बच गईयूरोवीकली की खबर के मुताबिक राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की कार का अगला बांया पहिया किसी चीज से बेहद जोर से टकराया. वह अपने घर से कुछ किलोमीटर दूर ही थे.