Fatal Road Accident : बस-ट्रक की टक्कर में 7 की मौत, कई घायल!

मुड़ रही बस को पीछे से आ रहे भारी ट्राले ने टक्कर मारी और पलट गया!

1143

Updated

Fatal Road Accident : बस-ट्रक की टक्कर में 7 की मौत, कई घायल!

 

Ayodhya (UP) : गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रघुकुल रेस्टोरेंट के नजदीक शुक्रवार रात करीब 8 बजे पीओपी लदा ट्राला यात्रियों से भरी निजी बस को टक्कर मारते हुए बस के ऊपर पलट गया। इस दुर्घटना में कई यात्री बस में फंस गए। पुलिस ने लोगों को बाहर निकाला व अस्पताल पहुंचाया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 14 यात्री घायल हुए हैं। बस में करीब 45 यात्री सवार थे।

अयोध्या के डीएम नितीश कुमार ने देर रात जानकारी दी कि 12 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। बचाव का काम खत्म हो गया है। शुक्रवार रात करीब 8 बजे लखनऊ से अंबेडकरनगर जा रही निजी बस (यूपी-42 बीपी 8558) रघुकुल रेस्टोरेंट के पास मोड़ पर मुड़ रही थी। पीछे से आ रहे पीओपी से भरे भारी ट्राले ने बस में सीधे टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस पलटने ही वाली थी कि पीछे से आ रहे एक ट्रक के चालक सरदार जी ने सजगता दिखाते हुए अपने वाहन से बस को सहारा देखकर पलटने से बचाया। लेकिन, पीओपी लदा ट्राला बस के ऊपर ही पलट गया।

आसपास के लोग और बूथ नंबर चार पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन, ट्रक के नीचे फंसे लोगों को निकालने में नाकामयाब रहे। सूचना मिलने पर आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी मुनिराज जी, एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ अयोध्या एसपी गौतम समेत अन्य अधिकारी एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

7 की मौत 14 अस्पताल में भर्ती
तत्काल मौके पर पांच क्रेन व दर्जनभर एंबुलेंस को बुलाया गया। क्रेन की सहायता से ट्राले को हटाने के बाद बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में 14 यात्रियों का इलाज चल रहा था।

हाईवे पर लगा लंबा जाम
घटना के हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। बस से घायलों को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने क्रेन के माध्यम से बस व ट्रक को हटाना शुरू किया। देर रात तक जाम खुलवाने के लिए अधिकार मशक्कत करते रहे। सड़क पर पड़े पीओपी को हटाने में रेस्क्यू कर रही एसडीआरएफ व पुलिस की टीम को काफी दिक्कतें आई। सीओ अयोध्या एसपी गौतम ने बताया कि जाम देखकर गोंडा के रास्ते बड़े वाहनों को डायवर्ट किया गया।