Father Also Involved in Family Murder : लखनऊ में मां और 4 बहनों की हत्या में बेटा अकेला नहीं, पिता भी वारदात में शामिल!
Lucknow : यहां के होटल में मां और चार बहनों की हत्या की वारदात किसी क्राइम थिलर सीरियल से कम नहीं है। हत्या के आरोपी बेटे अरशद ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अरशद क्राइम थ्रिलर सीरियल देखने का शौकीन था। उसने ‘दृश्यम’ फिल्म करीब 10 बार देखी। फिल्म के डायलॉग और उसकी कहानी भी उसे पूरी याद थी। खास बात ये कि इस वारदात में उसका पिता बदरुद्दीन उर्फ बदर भी शामिल था, जो वारदात के बाद भाग गया और बेटे ने जाकर पुलिस को सूचना दी। दोनों ने इस हत्या का वीडियो भी बनाया।
लखनऊ के होटल में बाप-बेटे ने अपने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी। पत्नी और 4 बेटियों की हत्या के बाद पिता होटल से भाग गया। जबकि, बेटा थाने गया और वहां पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में 5 लोगों की लाश पड़ी थी। डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया बेटे अरशद (24) के साथ पिता मोहम्मद बदरुद्दीन ने पत्नी आसमां, 4 बेटियों आलिया (9), अक्क्षा (16), अल्शिफा (19) और राहीमीन (18) की हत्या कर दी। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ कि हत्या का मकसद क्या है! बेटे ने मर्डर करने के दौरान का वीडियो भी बनाया। इसमें पिता बच्ची का गला दबाते नजर आ रहा है।
परिवार आगरा के इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया का रहने वाला था। शरनजीत होटल में कमरा नंबर-109 में ठहरा था। जांच के बाद पुलिस ने कमरा सील कर दिया। अरशद ने पुलिस को बताया कि वह मां-बहनों की हत्या करने का मन बनाकर ही अजमेर से लखनऊ आया था। 30 दिसंबर की शाम चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतर कर परिवार रेवड़ी मंडी की होटल शरनजीत पहुंचा। अरशद ने अपनी आईडी देकर कमरा नम्बर 109 बुक कराया। 30 दिसंबर की रात परिवार संग खाना खाने के लिए एक होटल में गया। 31 दिसंबर की शाम को सभी लोग चारबाग और उसके आस-पास के इलाकों में घूमे। ठंड बढ़ने पर रात करीब 8 बजे सभी लोग कमरे में चले गए। अरशद भी एक होटल से खाना पैक कराने के बाद पहुंचा। रास्ते में ही उसने खाने में नींद की गोलियां मिला दीं।
खाना खाने के कुछ देर बाद ही मां-बेटियों को गहरी नींद आने लगी। पांचों बेड पर रजाई ओढ़ कर लेट गई। अरशद और बदर को नींद नहीं आई। काफी देर तक दोनों कमरे में टहलते रहे। फिर अरशद ने ब्लेड से चारों बहनों के हाथ की नस काटी। फिर दुपट्टे से बहनों का गला घोंट दिया। आरोपी ने मां का भी गला दुपट्टे से घोंटा था पर उसके हाथ की नस नहीं काटी।
होटल का संचालन आलमबाग निवासी शरनजीत कौर करती हैं, जो दर्शन के लिए पटना साहिब गई हैं। होटल के मैनेजर जौहर अली ने बताया कि रात करीब एक बजे अरशद और बदर बाहर टहल रहे थे। टोकने पर कहा कि चाय पीने जा रहे हैं। जौहर ने देर रात गेट बंद होने की बात कही तो दोनों अंदर चले गए। मैनेजर के मुताबिक होटल में 12 कमरे हैं। सात कमरे बुक थे, पर किसी ने भी अरशद के परिवार के चीखने की आवाज नहीं सुनी। तड़के करीब 4 बजे पिता-पुत्र होटल से चाय पीने की बात कहकर निकल गए। करीब सात बजे इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी और चौकी इंचार्ज कमल किशोर होटल पहुंचे। इसके बाद पांच लोगों की हत्या का पता चला।
होटल के कर्मचारी रजित ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 से 1 बजे के बीच होटल बंद हो जाते हैं। वह भी करीब 1 बजे कमरे में चला गया था। सुबह करीब सात बजे मण्डी में भीड़ जमा थी। पुलिस के बड़े अधिकारी भी आए थे। हम तो समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ। कुछ देर बाद होटल से एक के बाद एक कर पांच शवों को निकाला गया। उन्हें देखकर घबराहट होने लगी। होटल संचालक के मुताबिक होटल शरनजीत में पांच लोगों की हत्या की बात पुलिस आने के बाद ही पता लगी। होटल मैनेजर तक को घटना की जानकारी नहीं थी।