स्टेट प्रेस क्लब द्वारा पिता-पुत्री सम्मानित, मीडियावाला के प्रधान संपादक सुरेश तिवारी को मिला राज्य स्तरीय सप्त ऋषि सम्मान

1049

स्टेट प्रेस क्लब द्वारा पिता-पुत्री सम्मानित, मीडियावाला के प्रधान संपादक सुरेश तिवारी को मिला राज्य स्तरीय सप्त ऋषि सम्मान

 

इंदौर: इंदौर में चल रहे भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में आज मीडियावाला न्यूज़ पोर्टल को सम्मानित किया गया। स्टेट प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस समारोह में पोर्टल के प्रधान संपादक सुरेश तिवारी को राज्य स्तरीय सप्तऋषि सम्मान से नवाजा गया वहीं उनकी बेटी मीडियावाला की प्रबंध संपादक डॉ रूचि बागड़देव को भी सम्मानित किया गया।

IMG 20250413 WA0116

समारोह में NDTV के पॉलिटिकल एडिटर अखिलेश शर्मा, पावर गैलरी भोपाल के संपादक दिनेश गुप्ता, चक्षु दर्शी न्यूज पोर्टल के ग्वालियर के संपादक राकेश अचल, बुंदेली बौछार के संपादक सचिन चौधरी, एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल के संपादक गौरव शर्मा सहित

आठ पत्रकारों को अतिथियों ने अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

IMG 20250413 WA0117

समारोह के मुख्य अतिथि प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लहरी थे। महाराष्ट्र सरकार के संचालक जनसंपर्क गणेश मुले और किशोर गंगराड़े अतिथि के रूप में मौजूद थे।

प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खरीवाल ने किया। समारोह का संचालन भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार संजीव श्रीवास्तव ने किया।

सम्मान समारोह में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी, नागपुर के वरिष्ठ पत्रकार विकास मिश्रा सहित कई पत्रकार और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।