Father Killed Daughter: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी बेटी की पिता ने हत्या की, पिता गिरफ्तार 

टेनिस एकेडमी और सोशल मीडिया को लेकर था विवाद

493

Father Killed Daughter: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी बेटी की पिता ने हत्या की, पिता गिरफ्तार 

 

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक-2 में गुरुवार, 10 जुलाई 2025 को एक दर्दनाक वारदात हुई। राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25 वर्ष) की उनके पिता दीपक यादव (करीब 50 वर्ष, प्रॉपर्टी डीलर) ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सुबह करीब 11:30 बजे उनके घर के फर्स्ट फ्लोर पर हुई। राधिका को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।

*घटना का कारण:*  

पुलिस जांच और सूत्रों के अनुसार, राधिका एक टेनिस अकेडमी चला रही थीं, जिसमें कई युवक-युवतियां कोचिंग लेने आते थे। पिता दीपक यादव इस अकेडमी और राधिका की सोशल मीडिया पर सक्रियता (रील बनाना) से नाराज थे। पिता का कहना था कि गांव में लोग बेटी की रील्स और अकेडमी को लेकर ताने मारते हैं, जिससे वे मानसिक तनाव में थे। इसी बात पर घर में बहस हुई और गुस्से में आकर पिता ने राधिका की पीठ पर तीन गोलियां दाग दीं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी आया कि इंस्टाग्राम रील को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन मुख्य वजह अकेडमी चलाने को लेकर नाराजगी ही बताई जा रही है।

*पुलिस कार्रवाई:*  

घटना के बाद पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली। सेक्टर-56 थाना पुलिस, एफएसएल, सीन-ऑफ-क्राइम और फिंगरप्रिंट टीम ने मौके पर जांच की। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल लाइसेंसी हथियार जब्त कर लिया गया है। शुरुआत में परिवार ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

*राधिका यादव कौन थीं:*  

– राधिका यादव राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थीं, ITF डबल्स रैंकिंग में टॉप 200 में शामिल रहीं।

– कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर परिवार और इलाके का नाम रोशन किया था।

– हाल ही में उन्होंने टेनिस अकेडमी शुरू की थी और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थीं।

*इलाके में शोक:*  

घटना के बाद पूरे इलाके और परिवार में शोक की लहर है। पुलिस हत्या के पीछे के सभी कारणों की जांच कर रही है। यह वारदात सोशल मीडिया, महिला स्वतंत्रता और परिवारिक संवाद की कमी पर भी सवाल उठा रही है।