DIG मिथलेश शुक्ल को पितृ शोक

1042

 

रीवा: डीआईजी रीवा रेंज मिथलेश शुक्ल के पिताजी पं परशुराम शुक्ल का दुःखद निधन गत 6 फरवरी को हृदयगति रुक जाने से उनके गृह ग्राम धवार जिला महोबा(उ.प्र) में हो गया है।

उनका अंतिम संस्कार 7 फरवरी को उनके गृह ग्राम में किया गया।

श्री शुक्ल मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग में शासकीय प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।श्री शुक्ल अपने पीछे 3 पुत्रों श्री कमलेश शुक्ल,श्री मिथलेश शुक्ल एवं श्री महेंद्र शुक्ल, नाती-पोतों समेत पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए।