वरिष्ठ पत्रकार विजय मांडगे के पिताजी- डेयरी फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन सुभाष मांडगे का निधन

364

वरिष्ठ पत्रकार विजय मांडगे के पिताजी- डेयरी फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन सुभाष मांडगे का निधन

इंदौर: डेयरी फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन सुभाष मांडगे का 16 फरवरी को हैदराबाद में दुखद निधन हो गया। वे मध्यप्रदेश दुग्ध महासंघ के चेयरमैन भी रह चुके थे।

उनकी पार्थिव देह हैदराबाद से इंदौर लाई जा रही है। आज (शनिवार) 17 फरवरी काे इंदौर में उनका अंतिम संस्कार विजयनगर मुक्तिधाम, सयाजी होटल के पीछे किया जाएगा।