Fear of Arrest of Patwari : इमरती वाले बयान पर पटवारी की गिरफ्तारी की आशंका

713

Fear of Arrest of Patwari : इमरती वाले बयान पर पटवारी की गिरफ्तारी की आशंका

PCC अध्यक्ष ने इमरती देवी के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया!

Bhopal : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर भाजपा नेत्री इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी का खतरा मंडरा रहा है। आशंका है कि जीतू पटवारी की गिरफ्तारी हो सकती है। पटवारी के अभ्रद बयान से प्रदेश की सियासत गरमा गई। कांग्रेस अध्यक्ष की नई-नई मुश्किलें बढ़ रही है। एक तरफ महिला विरोधी बयानबाजी को लेकर भाजपा नेता पटवारी और कांग्रेस पर हमलावर हैं, दूसरी तरफ पटवारी पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी।

ग्वालियर एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है। अगर, मामला सही पाया जाता है तो जीतू पटवारी की गिरफ्तारी भी की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का 16 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें मीडिया द्वारा पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर पूछे गए सवाल पर जीतू पटवारी हंसते हुए विवादित बात कही।

कांग्रेस पर सिंधिया का हमला

जीतू पटवारी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी हमला बोला। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा घटिया बयान दिया है। यह महिलाओं के प्रति कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दिखाता है। प्रदेश की महिलाएं आने वाले दिनों में कांग्रेस को इसका जवाब देंगी।

भाजपा का विरोध का एलान

पटवारी के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी उन हमला बोला। उन्होंने कहा था कि भाजपा महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। पटवारी ने भाजपा नेत्री इमरती देवी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की, जिसका हम विरोध करेंगे। जीतू पटवारी जहां जाएंगे वहां भाजपा और महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उन्हें काले झंडे दिखाएंगी।

जीतू ने बयान पर माफ़ी मांगी

यह विवाद बढ़ने और वीडियो वायरल होने के बाद जीतू पटवारी ने अपने बयान पर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि गुरुवार को मैं ग्वालियर में था। वहां एक ऑडियो को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया, मेरी भावना केवल सवाल को टालने की थी। उस संदर्भ में मैंने जो वक्तव्य दिया उसको तोड़-मरोड़कर गलत प्रस्तुत कर दिया गया। इमरती देवी मेरी बड़ी बहन हैं, और बड़ी बहन मां जैसी होती है। मेरे बयान से किसी की भी भावना को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी चाहता हूं।