कोरोना का खौफ, कांग्रेस ने टाला विधायकों को प्रशिक्षण शिविर

456

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर की आंशका के चलते प्रदेश कांग्रेस ने अपने विधायकों का प्रशिक्षण शिविर फिलहाल टाल दिया है। यह प्रशिक्षण शिविर राम राजा सरकार की नगर ओरछा में होने वाला था। शिविार में कांग्रेस के विधायकों को पार्टी की विचारधारा के साथ ही उसके इतिहास एवं पार्टी के पुराने नेताओं के संबंध में बताये जाने की तैयारी थी, ताकि विधायक पार्टी को हर स्तर पर समझ सकें।

इसके लिए ओरछा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाने का तय किया था। प्रशिक्षण शिविर का प्रभारी विधायक रवि जोशी को बनाया गया है। पहले यह तय किया जा रहा था कि दिसंबर में इस कैंप को लगाया जाए, लेकिन विधानसभा सत्र होने के चलते इसे टाला गया। इसके बाद जनवरी में भोपाल में इस कैम्प को करने पर विचार हुआ लेकिन कमलनाथ ने इसे ओरछा में करने का तय किया था।
——-
-कोरोना के कारण इसे टाला गया है। शिविर में कम से कम तीन सौ लोग एक ही हाल में रहते। सावधानी बररते हुए शिविर को फिलहाल कुछ दिन के लिए टाल दिया जाए।
सीपी शेखर, उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस *