Fear Of Goons: 5 लाख के लिए व्यापारी को धमकाया,डेढ़ लाख रुपए ऐंठे
Ratlam : MP के रतलाम जिले में एक गुंडा आतंक मचाए हुए है लेकिन पुलिस और प्रशासन कुछ कर नही पा रहा हैं। हम बात कर रहें हैं गुंडे गजनी की जो पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
बीते सात दिनों में उसके द्वारा 2 लोगों को धमकी देने के मामले सामने आए हैं।बोदिना के पूर्व सरपंच को धमकाने का मामला चल ही रहा हैं और गजनी से पीड़ित एक व्यापारी ने शनिवार को सैलाना थाना पर एफआईआर दर्ज कराई। व्यापारी ने बताया कि गजनी ने 5 लाख रुपए मांगे थे,जिसमें से डेढ़ लाख रुपए दे चुका हूं।बचे हुए रुपए मांगने के लिए वह मुझे मार डालने की धमकी दे रहा है।
जिले के सैलाना में बस स्टैंड पर खल कपास्या की दुकान चलाने वाले राजेन्द्र पिता मांगीलाल चंडालिया निवासी शीतला माता की गली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।उन्होंने बताया कि 7 मई को मेरे बेटे विपिन के मोबाइल पर सकरावदा के गजनी का कॉल आया उसने मुझसे बात की और 5 लाख रुपए मांगते हुए धमकाया कि मुझे जानता है कि नहीं, नहीं जानता है तो गुगल पर सर्च कर लेना।
2 दिन बाद गजनी के 2 लोग मेरी दुकान पर आए और रुपए मांगते हुए मोबाइल पर गजनी से बात करवाई। मैंने डेढ़ लाख रुपए की व्यवस्था होने का कहा तो गजनी ने बाकी रूपयों की व्यवस्था जल्दी करने की धमकी दी।उसने मुझे बांसवाड़ा रोड़ पर अकेले मिलने की बात कही,अगले दिन 10 मई को बांसवाड़ा रोड़ पर गजनी से मिला जहां उसके 4 दोस्त और थे। जिसने बाकी बचे रुपए की मांग की और जल्दी देने का कहा नहीं देने पर टपका देने की बात कही।
पुलिस ने आरोपी 01-दिनेश उर्फ गजनी पिता बापु गुर्जर निवासी ग्राम सकरावदा
02-लखन गुर्जर निवासी सैलाना
03-भेरु सिंह डाबी उर्फ कप्तान निवासी रतलाम तथा अन्य दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 386, 384,387,507,34 भादवि में अपराध दर्ज किया हैं।
*क्या कहते हैं थाना प्रभारी*
गजनी के खिलाफ पिछले दो दिनों में दो केस दर्ज हुए हैं। दुसरी एफआईआर में उसके 2 साथियों पर भी केस दर्ज किया गया हैं।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की हैं।
*अय्यूब खान*
*थाना प्रभारी सैलाना*