Fed Up with Rats : लोग चूहों से परेशान, मंत्री को करेंगे शिकायत

692

Indore : शहर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया जिसमें रहवासी चूहों से परेशान हो गए हैं। वे चूहों से इतना ज्यादा परेशान हो गए कि अपनी शिकायत लेकर क्षेत्रीय विधायक और मंत्री के पास जाने का मन बना लिया है।

इंदौर के एक इलाके में चूहों का आतंक (Terror of Rats) हद से ज्यादा बढ़ गया है। चूहे घर में घुसकर लोगों का खा रहे और बर्बाद कर रहे हैं। वे इंसानों से भी नहीं डरते। परेशान लोग क्षेत्र के विधायक और मंत्री के पास जाकर शिकायत करने का विचार कर रहे हैं।

इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 की स्कीम नंबर 51 में चूहों का इतना आतंकबढ़ गया कि लोग परेशान हो गए। चूहे भी इतने मोटे-मोटे हैं कि लोगों के घरों का कोई सामान नहीं छोड़ रहे। ये चूहे इंसानों से भी नहीं डरते और उनके सामने डिब्बों में घुस जाते हैं।

सामान्य चूहा मार जहर भी उन पर बेअसर है। चूहों के कारण रहवासियों में भय का माहौल (Fear Among Residents) बन गया है।

इस मामले की नगर निगम जोन और यहां तक कि जनप्रतिनिधि को भी शिकायत की गई। पर, अभी तक रहवासियों की समस्या का कोई हल नहीं निकल सका है। अब रहवासी विधायक संजय शुक्ला और मंत्री उषा ठाकुर को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्या बताएंगे।

चूहे इतने बड़े हैं कि लोगों को काटकर घायल भी कर रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में इतनी ज्यादा है कि लोगों को आए दिन नई-नई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं परेशान रहवासी-