

छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने युवक को चप्पल से पीटा
छतरपुर: जिले के नौगांव में एक आवारा युवक की छेड़छाड़ से तंग आकर शनिवार की सुबह छात्रा ने उसे सरेआम चप्पल से पीटा।
घटना नौगांव के गर्ल्स स्कूल मार्ग की है, जहां पिछले कई दिनों से युवक द्वारा छात्रा को परेशान किया जा रहा था। बताया गया है कि शनिवार को जब युवक, छात्रा पर फब्तियां कसते हुए उसका पीछा कर रहा था तब छात्रा ने कई बार उसे रोका लेकिन जब वह नहीं माना तो नाराज होकर छात्रा ने पहले तो थप्पड़ मारे और इसके बाद चप्पल से उसकी जमकर पिटाई कर दी।
घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने छात्रा का समर्थन किया, तो वहीं कुछ लोगों ने युवक को बचाया। जानकारी मिलने पर डायल-100 भी मौके पर पहुंच गई थी, जसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की और जांच शुरू कर दी।
यह घटना नौगांव में दिन भर चर्चा का विषय बनी रही। ज्यादातर लोगों ने छात्रा के इस कदम की सराहना की है।