Female Activist Shed Tears : नरेंद्र मोदी को सामने देख भाजपा की महिला कार्यकर्ता के आंसू छलके!
Indore : लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन मालवा-निमाड़ पर आए। प्रधानमंत्री ने खरगोन और धार पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। खरगोन और धार जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से इंदौर पहुंचे, जहां विमानतल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका अभिवादन किया।
इस बार संगठन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उनमें बूथ और मंडल स्तर के कार्यकर्ता शामिल थे। यही कारण रहा कि बूथ और मंडल स्तर के कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी को अपने सामने देख भावुक हो गए। इंदौर विमानतल पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे, तभी अचानक नरेंद्र मोदी को अपने सामने देख एक महिला कार्यकर्ता के आंसू छलक गए। जब प्रधानमंत्री ने महिला कार्यकर्ता की आंखों में आंसू देखे तो उसे हिम्मत दी।
इसके बाद प्रधानमंत्री सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद खरगोन और धार के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री के साथ मालवा-निमाड़ अंचल के तमाम दिग्गज नेता नजर आ रहे थे। देशभर में लोकसभा चुनाव की हलचल है, जहां लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच तीसरे चरण का मतदान जारी है। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के खरगोन और धार जिले में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। अब मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ आंचल में चौथे चरण यानी 13 मई को मतदान होना है, जहां इससे पहले भाजपा लगातार प्रचार प्रसार अभियान में जुटी हुई नजर आ रही है।