महिला आरक्षक ने टीआई पर लगाया प्यार में धोखे का आरोप, एसपी को फोन लगाकर दी आत्महत्या की धमकी

1505
Bhajan Singer Dharmendra Jha Suicide Case
Bhajan Singer Dharmendra Jha Suicide Case

जबलपुर: जबलपुर में पदस्थ एक महिला पुलिस आरक्षक के अनुसार उसे प्यार में धोखा देने वाला खुद टीआई है। कल देर रात कोतवाली थाना में जमकर हंगामा करते हुए महिला आरक्षक कोतवाली थाने पहुंची और कटनी जिले में तैनात टीआई पर प्यार के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया।

महिला ने एसपी को फोन लगाते हुए आत्महत्या करने की धमकी भी दी। महिला की इस हरकत के बाद एसपी ने महिला आरक्षक को कोतवाली थाने बुलाकर उससे बात की।

उसने बताया कि वह जबलपुर में महिला पुलिस आरक्षक के तौर पर कार्यरत है और कटनी के बरही थाना में पदस्थ टीआई संदीप अयाची ने उनके साथ प्यार का नाटक कर उससे संबंध बनाए और अब शादी के लिए मना कर रहे हैं।

महिला के अनुसार टीआई संदीप अयाची जब पनागर थाने में पदस्थ थे, उससे उनकी निकटता बनी, इसके बाद संदीप अयाची को मदन महल थाना की कमान सौंपी गई तब भी महिला पुलिस आरक्षक उनके साथ रही।

महिला ने कोतवाली थाने में हंगामा करते हुए धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर संदीप से मेरा विवाह नहीं हुआ तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।

इस पूरे हंगामे की जानकारी जबलपुर रेंज के आईजी उमेश जोगा को हुई तो आईजी ने पुलिस अधिकारियों को कटनी थाने में पदस्थ संदीप अयाची से पूछताछ करने के लिए भेजा।

जबलपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों को सुनने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचेगी।