Female Drug Smuggler Arrested : ड्रग तस्कर महिला के घर से आधा किलो ब्राउन शुगर और ₹48.50 लाख मिले!

417

Female Drug Smuggler Arrested : ड्रग तस्कर महिला के घर से आधा किलो ब्राउन शुगर और ₹48.50 लाख मिले!

क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, महिला खुद नशा करने की आदी, एक दर्ज़न अपराधों में गिरफ्तार हो चुकी!

Indore : क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ हिस्ट्रीशीटर महिला सीमा नाथ (32 वर्ष) को गिरफ्तार किया। इस महिला के कब्जे से लगभग करीब 516 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जब्त किया गया, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। महिला से 48 लाख 50 हजार नकद, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा जब्त किया गया। पुलिस को जब्त नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगाना पड़ी। आरोपी महिला सीमा नाथ ने घर से ही तौलकर मादक पदार्थ बेचना स्वीकार किया।

WhatsApp Image 2025 08 25 at 14.55.42

आरोपी महिला ने पूछताछ में सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर शहर में नशे के आदी लोगों को महंगे दामों पर बेचने का काम करना कबूल किया। यह महिला खुद नशा करने की भी आदी है। आरोपी पूर्व में लगभग एक दर्ज़न अपराधों में बंद हो चुकी है। उसके खिलाफ धारा 8/21, 8/29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। मादक पदार्थ जब्ती स्थल नाथ मोहल्ला, अहीरखेड़ी है। इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी पंडरीनाथ निवासी रवि उर्फ काला रघुवंशी (52 वर्ष) है।

इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 29 जुलाई को आरोपी रवि काला को 11.78 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ गिरफ़्तार किया गया था। जिसने उक्त अवैध मादक पदार्थ सीमा नाथ निवासी द्वारकापुरी से लेना बताया था। 24 अगस्त को सूचना मिली कि ब्राउन शुगर के प्रकरण में फ़रार आरोपी, ड्रग तस्कर सीमा नाथ अपने नाथ मोहल्ला अहीरखेड़ी स्थित घर पर है। इस पर थाना क्राइम ब्रांच ने तीन टीम बनाकर महिला बल के साथ आरोपी सीमा नाथ के घर पर दबिश दी तब आरोपी सीमा नाथ घर पर ही मिली।

महिला बल के सामने पूछताछ करने पर उसने शहर में रवि काला के साथ मिलकर ब्राउन शुगर बेचना स्वीकार किया। अवैध मादक पदार्थ के संबंध में आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पिछले कई वर्षो से अवैध मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री करना एवं अवैध मादक पदार्थ अपने घर में रखा होना बताया। इस पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो आरोपी के घर से करीब 516 ग्राम (लगभग आधा किलो) अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जब्त किया गया। महिला के घर से 48 लाख 50 हजार रुपए भी मिले जो उक्त अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री से प्राप्त करना बताया गया। सभी सामग्री और नकदी को जब्त कर लिया गया।