रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार, ये काम करने के लिए मांगे थे पैसे.

597

रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार, ये काम करने के लिए मांगे थे पैसे

रिश्वत लेने और देने दोनों को ही अपराध की श्रेणी में  आता है .एंटी करप्शन ब्यूरो ACB की टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते एक महिला पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार महिला पटवारी ने यह रिश्वत परिवादी से मौका पर्चा बनाने की एवज में मांगी थी।

जिसके बाद परिवादी ने रिश्वतखोर महिला पटवारी की शिकायत ACB उदयपुर को दी।

रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

ACB की टीम ने परिवादी की रिपोर्ट का सत्यापन किया, जिसमें पटवारी द्वारा परिवादी से रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद ACB ने महिला पटवारी को ट्रेप करने के लिए जाल बिछाया। टीम ने परिवादी को रंग लगे हुए नोट देकर आरोपी पटवारी को देने के लिए भेजा। जिसके बाद ACB की टीम ने सवीना पटवार मंडल की पटवारी अभिलाषा को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ACB की टीम ने एएसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

20 हजार मांग रही थी पटवारी

जानकारी अनुसार महिला पटवारी ने मौका पर्चा बनाने के लिए परिवादी से 20 हजार रुपए मांगे थे। जिसके बाद आरोपी और परिवादी के बीच 10 हजार में काम करने की बात फ़ाइनल हो गई। परिवादी ने पटवारी को 15 नवंबर को 5 हजार रुपए पहले ही दे दिए थे। बाकी के 5 हजार रुपए परिवादी शुक्रवार को पटवारी को दे रहा था I इस दौरान ACB ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ACB की टीम ने जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी पटवारी इससे पहले लोगों पर दबाव बनाकर पैसे की मांग करती थी।

: