जिला अस्पताल से महिला कैदी पहली मंजिल के बाथरूम की खिड़की से कूदकर हुई फरार

893

जिला अस्पताल से महिला कैदी पहली मंजिल के बाथरूम की खिड़की से कूदकर हुई फरार

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिला अस्पताल की पहली मंजिल के प्रसूता वार्ड की बाथरूम से महिला कैदी रितु जाटव के भागने का मामला सामने आया है।

महिला पुलिसकर्मी को चकमा देकर बाथरूम की खिड़की से कूदकर भाग निकली है। जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है जहां जिला अस्पताल गेट से महिला भागते हुए नजर आ रही है।

●जेलर बोले..

जेलर के मुताबिक जिला जेल से महिला को स्वास्थ समस्या होने पर जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में भर्ती कराया गया था, पुलिस लाइन से गार्ड न मिलने पर जेल गार्ड लगी हुई थी। वहीं जेलर का कहना है कि लापरवाही पर महिला गार्ड पर विधिसंवत कार्यवाही की जाएगी।

●पुलिस पार्टी पर हमला करने के मामले में थी बंद..

उक्क्त महिला पिछले दिनों सिविल लाइन पुलिस पर हमला करने के मामले 307 के मामले में महिला जेल में बंद थी।

जिला अस्पताल पहुंचे जेलर और पुलिस बल सीसीटीवी कैमरे खंगालने और महिला की तलाश में जुट गया है।