Female Subedar Committed Suicide : महिला सूबेदार ने 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की! 

कारण पता नहीं, नेहा जहां से कूदी वह हाई सिक्योरिटी जोन की सबसे सुरक्षित बिल्डिंग! 

273

Female Subedar Committed Suicide : महिला सूबेदार ने 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की! 

Indore : पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTC) कैम्पस में रहने वाली महिला सब इंस्पेक्टर नेहा शर्मा (32 साल) ने शुक्रवार तड़के साढ़े 5 बजे आत्महत्या कर ली। वह मॉर्निंग वॉक पर निकली और कुछ दूरी पर बिल्डिंग के 7वीं मंजिल से कूद गई। इस बिल्डिंग में पुलिस के बड़े अफसर रहते हैं। एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।

परिवार ने नौकरी के तनाव में आत्महत्या की आशंका जताई है। महिला बिल्डिंग के मुख्य दरवाजे से अंदर आई, पर किसी गार्ड ने उसे आते हुए नहीं रोका। नेहा जिस बिल्डिंग से कूदी वह हाई सिक्योरिटी जोन की सबसे सुरक्षित बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग में दो डीसीपी और कई एडीसीपी, एसीपी और डीएसपी रहते हैं। जब नेहा वहां से अंदर आई तो किसी ने उसे रोका नहीं।

आजाद नगर पुलिस ने बताया पीटीसी में रहने वाली सब इंस्पेक्टर नेहा ओमशरण शर्मा (32 साल) सूबेदार के पद पर थीं। वह पीटीसी के पीछे बनी शिप्रा नाम की बिल्डिंग में रहती थी। उसके दो बच्चे हैं और पति टीचर है। वह रोज की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह करीब 5 बजे घर से पैदल निकली। कुछ दूरी पर ही पुलिस अफसरों के लिए सात मंजिला बिल्डिंग गजेटेड ऑफिसर के लिए बनी है। वह तेजी से बिल्डिंग में आई और कुछ ही देर बाद उसने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी।

जानकारी के बाद आजाद नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। घटना का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चला। महिला सूबेदार तनाव में खुद कूदी या गिर गई, इस जवाब पर पुलिस के अफसर बच रहे हैं। उनका कहना है कि इस विषय पर जांच जारी है। उसकी आठ महीने की बेटी और 4 साल का एक बेटा है। नेहा मूल रूप से नीमच की रहने वाली थी।

IMG 20240906 WA0068

पति से कहा कि बच्चों का ध्यान रखना 

नेहा की शादी 2019 में टीचर ओमशरण से रायपुर में हुई थी। पति ओमशरण ने बताया पत्नी नेहा सुबह उठी और मुझसे कहा कि बच्चों का ध्यान रखना। कुछ देर बाद उसके सुसाइड की सूचना मिल गई। वह सहज और सरल स्वभाव की थी। काफी दिनों से अपनी नौकरी से जु

IMG 20240906 WA0069ड़े कामों को लेकर तनाव में चल रही थी। नेहा की नियुक्ति 2015 में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी। इसके बाद से वह लगातार पीटीसी में ही रही। परिवार का दावा है कि शादी से पहले से ही नेहा के डिप्रेशन का इलाज चलता रहा।