
स्कूल में महिला शिक्षिका को प्राचार्य ने छेड़ा, केस दर्ज
भोपाल : नजीराबाद इलाके में स्थित एक शासकीय स्कूल का प्राचार्य अपने ही स्कूल की महिला शिक्षिका को करीब सात महीने से छेड़छाड़ कर प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्राचार्य के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। टीआई अंजना दुबे के मुताबिक 32 वर्षीय महिला ग्राम नया समंद स्कूल में शिक्षिका है। जबकि आरोपी राकेश कुमार शुक्ला प्राचार्य हैं।
महिला ने थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी कि 1 अप्रैल से स्कूल के प्राचार्य राकेश कुमार शुक्ला उनके साथ अश्लील छेड़छाड़ कर प्रताड़ित कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्हें बात नहीं मानने पर अलग-अलग तरीकों से परेशान भी किया जा रहा था। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने कल रात में प्राचार्य के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि अभी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि प्राचार्य का कहना है कि वह स्कूल में देर से आने को लेकर शिक्षिका को टोकते थे, इसलिए उनके खिलाफ झूठी शिकायत की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।





