
Festival of Lights : सिंधी समाज मनाएगा साईं हिरदाराम साहिब जी का 120वां प्रकाश पर्व!
Ratlam : परम श्रद्धेय श्री सिद्ध भाऊ के आशिर्वाद से सिंधी समाज द्वारा साईं हिरदाराम साहिब जी का 120वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। संतजी ने समाज के सभी वर्गों को एवं देश विदेश में सेवा सिमरन, स्वास्थ्य, शिक्षा और गुरबाणी से जुड़े रहने का पाठ पढ़ाया। अध्यक्ष भजनलाल परमानी, उपाध्यक्ष मनु शिवानी ने बताया कि रतलाम सिंधी समाज की अग्रणी संस्था व सेवा भावी संस्था श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर (सिंधी गुरुद्वारा) के तत्वावधान में संत श्री शिरोमणि स्वामी श्री हिरदाराम साहिब जी का प्रकाश पर्व 21 सितंबर रविवार को पूर्ण आस्था और भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा।
6 जुलाई 2025 से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के साप्ताहिक पाठों की सेवा आरम्भ की गई थी। जिसका समापन 21 सितंबर रविवार को किया जाएगा। 19 सितंबर गुरुवार से प्रारम्भ कार्यक्रम के पहले दिन गुरुग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ की सेवा आरम्भ की गई जो कि 20 सितंबर शनिवार को सुबह 8 बजे तक लड़ीवार रही। 21 सितंबर रविवार को सुबह 10 बजे धार्मिक आस्था के साथ भोग साहिब की सेवा की जाएगी तत्पश्चात आरती अरदास, वचन साहिब व कीर्तन के पश्चात 12 बजे सारी संगत के लिए गुरु के लंगर की सेवा की जाएंगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील सिंधी सनातन धर्म मंदिर अध्यक्ष भजनलाल परमानी, उपाध्यक्ष मनु शिवानी, सचिव किशनचंद त्रिलोकचंदानी, कोषाध्यक्ष लालचंद भम्भाणी,सुंदर केवलरमानी, हरीश बुलचंदानी, सुखराम नोतानी, रमेश हेमनानी, पुनम मोदी, मंजु परमानी, मीना केवलरमानी, कुमकुम मोतियानी, रामधुनी बहराणा मंडली एवं समस्त सेवाधारी आदि ने की!





