Festival Special Train : रक्षाबंधन की भीड़ के लिए इंदौर से हजरत निजामुद्दीन के लिए त्यौहार स्पेशल ट्रेन!
Indore : रक्षाबंधन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंदौर से निजामुद्दीन के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। रेलवे के अनुसार रक्षाबंधन के दौरान यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा को ध्यान में रखते हुए इंदौर से निजामुद्दीन के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेरे चलेगी।
14 अगस्त बुधवार को गाड़ी संख्या 04412 हज़रत निज़ामुद्दीन-इंदौर स्पेशल 23:15 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन से चल कर अगले दिन नागदा 10:05 बजे एवं उज्जैन 11:20 बजे आएगी तथा गुरूवार को 13.00 बजे इंदौर पहुँचेगी। 15 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 04411 इंदौर-हज़रत निज़ामुद्दीन स्पेशल 15:00 बजे इंदौर जंक्शन से चल के उज्जैन 16:15 बजे एवं नागदा 18:10 बजे होती हुई हज़रत निज़ामुद्दीन 4:40 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी कम थर्ड, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मथुरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा एवं उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। ट्रेनों की आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन सहित अन्य जानकारियों के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।