Fierce encounter between police and Naxalites: CG में 2 जिलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी, 22 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि

290

Fierce encounter between police and Naxalites: CG में 2 जिलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी, 22 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर :छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले से एक बड़ी खबर है। बीजापुर में 18 और कांकेर में 4 नक्सलियों को सुरक्षा बलों के जवानों ने ढेर कर दिया है.

बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 20 नक्सली मारे गए हैं. इनमें से 18 नक्सलियों के शव और इलाके से भारी मात्रा में सामान ,हथियार भी जवानों ने बरामद किए हैं. एसपी जितेंद्र यादव ने नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है.

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए.” उन्होंने कहा कि ‘‘मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच (बिना कोई रहम किए) से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल-मुक्त होने वाला है.”पूरे बस्तर संभाग के अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों को घेरने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान निकले हुए हैं.

गुरुवार को बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर जिले और बॉर्डर के इलाकों में नक्सलियों को घेरने के लिए सुरक्षा बलों के जवान निकले हैं. संभाग के दो अलग-अलग जिलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. इस गोलीबारी में अब तक 22 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है.