उज्जैन में बैंक ऑफ इंडिया में लगी भीषण आग

531

उज्जैन में बैंक ऑफ इंडिया में लगी भीषण आग

उज्जैन: देवास रोड स्थित नागझिरी में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में रविवार को आग लग गई ।तत्काल नगर निगम के फायर ब्रिगेड अमले को सूचना दी गई। आधा दर्जन दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग इतनी भीषण थी कि करीब दूर दूर तक धुआं दिखाई दे रहा था। आग लगने के प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

बैंक प्रबंधक का कहना है कि आग से हुए नुकसान का आकलन बैंक का निरीक्षण करने के बाद ही सामने आएगा। रविवार को बैंक में अवकाश होने के कारण कोई भी मौजूद नहीं था।

शहर के नागझिरी क्षेत्र में रविवार सुबह 11 बजे बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में से धुआं उठता देखा गया। लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। देखते ही देखते आग बैंक के बाहर तक दिखाई देने लगी। मौके पर पहुंची करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की दमकलों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना के बाद नागझिरी थाना पुलिस और बैंक प्रबंधक सहित कर्मचारी भी पहुंच गए थे।

बैंक प्रबंधक अक्षय कुमार ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बैंक के अंदर क्या स्थिति है, कितना नुकसान हुआ है। इसका अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता है। बैंक के जिस हिस्से में आग लगी है, वहां तक पहुंचना भी मुश्किल है। नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बैंक में आग लगने की सूचना के बाद परिसर में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे।
बैंक ऑफ इंडिया की नागझिरी शाखा में रविवार को लगी आग इतनी भयानक थी कि एक किलोमीटर दूर से ही आग का धुआं दिखाई दे रहा था। मौके पर पहुंचे तो आग की लपटें निकल रही थी। बैंक में लगे फायर सिस्टम भी आग के कारण ब्लास्ट हो चुके थे।