Fierce Fire in Satpura : सतपुड़ा भवन में लगी आग बुझाने एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर बुलाए गए!

CM ने रक्षामंत्री से बात करके एयरफोर्स से मदद मांगी, रात में हेलिकॉप्टर भोपाल पहुंचेंगे!

1002
Satpuda Bhawan Fire

Fierce Fire in Satpura : सतपुड़ा भवन में लगी आग बुझाने एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर बुलाए गए!

Bhopal : सचिवालय के सामने स्थित सरकारी दफ्तर सतपुड़ा भवन की बिल्डिंग में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे लगी आग 8 घंटे बाद भी काबू में नहीं आई। बताते है कि यह आग तीसरी मंजिल से शुरू हुई और छठी मंजिल तक पहुंच गई। आग बुझाने की कोशिशें नाकाम होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एयरफोर्स की मदद मांगी है। बताया गया कि रात में AN 32 विमान और MI-15 हेलिकॉप्टर यहां पहुंचेंगे, जो आग बुझाने में मदद करेंगे।

अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी और एसी के कंप्रेसर में ब्लास्ट होने से फैलती गई। पूरे ऑफिस में 30 से ज्यादा एसी कंप्रेसर में ब्लास्ट हुए हैं। मुख्यमंत्री ने आग लगने के कारणों की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई है।

सैकड़ों फाइल जलकर राख
सतपुड़ा भवन में कई विभागों के दफ्तर हैं, जिनमें रखे दस्तावेज जलकर राख हो गए। चौथी मंजिल पर हेल्थ डिपार्टमेंट की शिकायत शाखा है। यहां EOW और लोकायुक्त में कर्मचारियों-अधिकारियों के खिलाफ की गई शिकायतों और जांच के दस्तावेज रखे थे, जिनके जलने का अनुमान है। रात 8 बजे तीसरे, चौथे और पांचवें माले पर लगी आग को काबू करने का दावा किया गया। हालांकि, 6ठे फ्लोर पर उठ रही आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही हैं।

SDERF, दमकल और CISF भी नहीं बुझा सके
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। SDERF और CISF की टीम भी पहुंची, लेकिन आग बुझाने में कामयाबी नहीं मिली। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग की लपटें तीसरी मंजिल से छठी मंजिल तक उठती रहीं।

जहां आग लगी, वहां के दफ्तर
सतपुड़ा भवन में आग सबसे पहले थर्ड फ्लोर पर लगी। इस फ्लोर पर अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना का दफ्तर है। यहां से आग चौथे, पांचवें और छठे फ्लोर तक पहुंची। इन तीनों फ्लोर पर स्वास्थ्य संचालनालय के दफ्तर हैं।

CM कर रहे मॉनिटरिंग
आग लगने की घटना की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनके निर्देश पर प्रशासन ने नगर निगम के साथ आर्मी, आईओसीएल, बीपीसीएल, एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, भेल, मंडीदीप और रायसेन से फायर ब्रिगेड बुलाई हैं।

सतपुड़ा के जिन मंजिलो में आग लगी है वहां मूलतः तीन विभाग है, आदिम जाति कल्याण विभाग, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग

3, 4, 5वी व 6वी मंजिल में इनमें से किसी भी विभाग का टेंडर, प्रैक्योरमेंट संबंधित कोई भी कार्य नहीं होता है ।
मूलतः यहां स्थापना संबंधित विभागीय कार्य होते है।

जनजातीय क्षेत्रीय विकास कार्यालय, सतपुड़ा भवन में लगी आग में कार्यालय की नस्तियाँ और उपकरण आदि सब नष्ट हो गये हैं। इस कार्यालय का अधिकांश कार्य ऑनलाइन होता है, अतः कार्य प्रभावित नहीं होगा। कार्यालय में कोई विशेष sensitive दस्तावेज संधारित नहीं होते। ये सब शासन में रहते हैं। स्थापना के दस्तावेज़ आयुक्त कार्यालय में रहते हैं, जिसका विंग पृथक है।