Famous Bollywood Actress To Inaugurate Fifa World Cup Trophy: भारत की मशहूर अभिनेत्री 18 को करेगी फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का उद्घाटन

1043

Fifa World Cup: भारत की मशहूर अभिनेत्री करेगी फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का उद्घाटन

नई दिल्ली: कतर में इन दिनों चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।
पता चला है कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का उद्घाटन करेंगी।
फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का फाइनल 18 दिसंबर को होगा। पता चला है कि वह दीपिका जल्द ही कतर की उड़ान भरने वाली है जिसको लेकर तैयारी जारी है।
36 वर्षीय दीपिका पादुकोण दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इस आयोजन में इस तरह का बड़ा सम्मान पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री होगी।
18 दिसंबर को वे लुसेल आईकॉनिक स्टेडियम में विश्व कप ट्राफी का उद्घाटन करने की तैयारी में है।
बता दें कि इससे पहले इसी वर्ल्ड कप के दौरान अभिनेत्री नोरा फतेही कतर में फीफा फैन फेस्ट में परफॉर्म करने की वजह से सुर्खियों में आ चुकी है। उन्होंने विश्वकप के गीत लाइट द स्काई पर डांस करते हुए फीफा वर्ल्ड कप के मंच पर आग लगा दी थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ बड़े पर्दे पर आने वाली है। वे और शाहरुख फिल्म पठान में एक साथ दिखाई देने वाले हैं। फिल्म पठान अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।