Fifa World Cup: 8 साल बाद विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा नीदरलैंड
दोहा: फुटबॉल विश्व कप में आज से नॉकआउट मुकाबले शुरू हो गए। पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने अमेरिका को 3-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। वहां उसका मुकाबला अर्जेंटीना या ऑस्ट्रेलिया से होगा। नीदरलैंड की टीम 2014 के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। वह 2018 में क्वालीफाई नहीं कर पाया था। नीदरलैंड सातवीं बार अंतिम-8 में पहुंचा है।
अमेरिका के पहले गोल का जवाब नीदरलैंड की टीम ने पांच मिनट बाद ही दिया। उसके लिए डेन्जेल डम्फ्रिज ने तीसरा गोल किया। इस गोल की बदौलत नीदरलैंड की टीम मैच में 3-1 से आगे हो गई ।
अमेरिका का पहला गोल
अमेरिका ने 76वें मिनट में मैच में वापसी की। उसने मैच में अपना पहला गोल किया। इस तरह वह मैच में अब 1-2 से पीछे हैं। नीदरलैंड के खिलाफ अमेरिका के लिए मैच का पहला गोल हाजी राइट ने किया। उन्होंने क्रिश्चियन पुलिसिच के शानदार पास पर गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया।
हाफटाइम तक नीदरलैंड 2-0 से आगे
नीदरलैंड ने हाफटाइम से ठीक पहले अपनी बढ़त को दोगुनी कर ली। उसके लिए डेली ब्लिंड ने इंजरी टाइम (45+1वें) मिनट में गोल किया। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका तीसरा गोल है। ब्लिंड से पहले डिपाय ने गोल किया था। नीदरलैंड ने मैच में पकड़ मजबूत कर ली ।
नीदरलैंड ने मुकाबले की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की। उसने 10वें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली। नीदरलैंड के लिए मेम्फिस डिपाय ने पहला गोल किया। बार्सिलोना के लिए क्लब फुटबॉल खेलने वाले डिपाय ने डेनजेल डम्फ्रीज के पास पर शानदार गोल किया।