Fight Between Doctors : अरबिंदो अस्पताल में दो डॉक्टरों में कहासुनी के बाद विवाद और मारपीट, मामला दर्ज!

199

Fight Between Doctors : अरबिंदो अस्पताल में दो डॉक्टरों में कहासुनी के बाद विवाद और मारपीट, मामला दर्ज!

घटना को लेकर अरबिंदो अस्पताल प्रबंधन ने जूनियर डॉक्टर को सस्पेंड किया!

Indore : उज्जैन रोड स्थित अरविंदो हास्पिटल में ड्यूटी पर देरी से पहुंचने की बात पर सीनियर और जूनियर डॉक्टर आपस में भिड़ गए। विवाद के बाद मारपीट होने पर जूनियर डॉक्टर ने बाणगंगा थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन ने पीड़ित डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है। घटना 19 अक्टूबर की है।

पुलिस ने फरियादी डॉ धर्मेंद्र सिंह निवासी सिद्वांत होस्टल अरबिंदो कैंपस की शिकायत पर डॉ सुमित संघी और उसके साथियों पर केस दर्ज किया है। धर्मेंद्र ने बताया कि वह अरविंदो अस्पताल में फर्स्ट ईयर का छात्र है। पीआईसीयू में पेसेंट देखने के बाद रूम नंबर 109 में एडमिट पेसेंट देखने पहुंचा। यहां मौजूद डॉ संघी ने लेट आने की बात पर अपशब्द कहते हुए दो थप्पड़ मार दिए। बीच बचाव में डॉक्टर सुमित को धक्का दिया तो उन्होंने हाथ में रखे सामान से मारपीट की। विवाद की जानकारी एचओडी डॉ गुंजन कैला को लगने पर उन्होंने पक्ष सुने बगैर सस्पेंड कर दिया।

एचओडी बार में दोबारा मारपीट की गई

कुछ देर बाद एचओडी रूम के बार पहुंचे सुमित और उसके साथी ने बुरी तरह पीटा। लात-घूंसे से मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान मैं बेहोश हो गया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने मुझे उपचार के लिए भर्ती किया। तबीयत ठीक नहीं होने के चलते पुलिस को जानकारी नहीं दी।