बड़वानी में मंत्री और पूर्व मंत्री के बीच घमासान

मंत्री पुत्र के काफिले के वाहन में तोड़फोड़, 8 BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार

3102

 

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल और पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य के बीच इन दिनों घमासान जारी है। दरअसल यह विवाद उस समय पैदा हुआ था जब पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल के बेटे ने जिला पंचायत की कुर्सी भाजपा और कांग्रेस सदस्यों के सपोर्ट से हथिया ली थी और पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य की बहु को उस पद से वंचित रहना पड़ा था।

 

आज जब जिला पंचायत के अध्यक्ष और मंत्री के पुत्र बलवंत पटेल सेंधवा के दौरे पर पहली बार गए तो अंतर सिंह आर्य के समर्थक सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को घेर लिया और उनके खिलाफ भारी नारेबाजी की।

सेंधवा में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किए जाने और नारेबाजी का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। वही काफिले के पीछे आ रहे वाहन में तोड़फोड़ करने को लेकर 8 कार्यकर्ताओं और नेताओं पर 8 धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।

अजाक थाना प्रभारी नाथूसिंह रन्धा ने बताया कि मामले में काले झंडे को लेकर मामला दर्ज नहीं हुआ हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष के काफिले के पीछे आ रही सरपंच के वाहन पर तोडफ़ोड़ मामले में गणेश राठौड़ सहित विवेक, अविचल शर्मा, लवनीत, प्रखर, राहुल, विकास शर्मा, व मुकेश के विरुद्ध सामान्य मारपीट, रास्ता रोकना, नुकसान करने, सार्वजनिक स्थान पर एसटी-एससी के सदस्य को प्रताडि़त करने सहित कुल 8 धाराओं में मामला दर्ज किया हैं इसमें धारा 294, 323, 506, 341, 427 आईपीसी, 3(1)(द), 3(1)(घ), 3(2)(वीए) एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है