चर्चगेट-बोरिवली लोकल में शुरू हुआ झगड़ा: मलाड प्लेटफॉर्म पर चाकू से हत्या

30

चर्चगेट-बोरिवली लोकल में शुरू हुआ झगड़ा: मलाड प्लेटफॉर्म पर चाकू से हत्या

Mumbai: शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन एक बार फिर हिंसा की खौफनाक कहानी की गवाह बनी। शनिवार शाम भीड़ से भरी Churchgate-Borivali slow local में शुरू हुई एक मामूली कहासुनी ने कुछ ही मिनटों में एक शिक्षक की जान ले ली। मलाड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जूनियर कॉलेज के टीचर आलोक कुमार सिंह की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

 

● ट्रेन के जनरल डिब्बे से शुरू हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार, 33 वर्षीय आलोक कुमार सिंह शनिवार शाम करीब 5.30 बजे चर्चगेट से बोरिवली की ओर जा रही स्लो लोकल के जनरल डिब्बे में सफर कर रहे थे। ट्रेन जैसे ही शाम 5.40 बजे मलाड स्टेशन पहुंचने वाली थी, गेट के पास खड़े होने और उतरने को लेकर आलोक की एक सहयात्री से कहासुनी हो गई। पहले बहस हुई, फिर धक्का-मुक्की शुरू हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

● प्लेटफॉर्म पर उतरे तो पीछा करता आया आरोपी

लोकल के Malad station पर रुकते ही आलोक नीचे उतरे, लेकिन विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। गुस्से में आगबबूला सहयात्री भी उनके पीछे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतर आया। चंद सेकंड में ही उसने अपने पास छिपाकर रखा चाकू निकाला और आलोक के पेट पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

● खून से लथपथ गिरे शिक्षक, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

अचानक हुए हमले से प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई। आलोक खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े। उनके साथ यात्रा कर रहे एक अन्य शिक्षक सहकर्मी और मौके पर मौजूद जीआरपी के जवानों ने उन्हें तुरंत Kandivali स्थित Babasaheb Ambedkar Hospital पहुंचाया, लेकिन अधिक रक्तस्राव के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

● NM College में गणित पढ़ाते थे आलोक सिंह

मृतक आलोक कुमार सिंह मलाड के निवासी थे और विलेपार्ले स्थित प्रतिष्ठित नरसी मोनजी कॉलेज में गणित के शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। वह पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय बताए जाते थे। आलोक के पिता अनिल कुमार सिंह देश के Defence Minister Rajnath Singh के सुरक्षाकर्मी बताए जा रहे हैं, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील हो गया।

● 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, कुरार से दबोचा गया

घटना के बाद आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया था। हालांकि सरकारी रेलवे पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय ओमकार शिंदे के रूप में हुई है, जिसे पश्चिमी उपनगर के कुरार इलाके से पकड़ा गया। आरोपी पेशे से धातु पॉलिश का काम करता है।

● GRP कर रही गहन जांच

जीआरपी अधिकारियों के अनुसार, हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद करने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि क्या आरोपी अक्सर लोकल ट्रेन में चाकू लेकर सफर करता था या यह हमला पूर्व नियोजित था।

● मुंबई लोकल की सुरक्षा पर फिर सवाल

इस वारदात ने एक बार फिर मुंबई लोकल ट्रेनों और स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रोजाना लाखों यात्रियों की भीड़ के बीच मामूली विवाद किस तरह जानलेवा बन जाता है, यह घटना उसका ताजा उदाहरण है।