Fight for Bread: शादी समारोह में रोटी के लिए भिड़े दो पक्ष, 5 घायल

गंभीर रूप से घायल 2 व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज रीवा किया गया रेफर

586

Fight for Bread: शादी समारोह में रोटी के लिए भिड़े दो पक्ष, 5 घायल

पन्ना: पन्ना कोतवाली अंतर्गत संकल्प गार्डन के पास एक विवाह समारोह के दौरान रोटी के विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई, जिसमें जमकर लात घूंसे चलने के बाद धारदार चाकू भी चलने लगे, जिसमें पांच व्यक्ति घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल पन्ना में प्राथमिक उपचार उपरांत रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, और पन्ना कोतवाली में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक जगात चौकी के यादव परिवार की शादी का कार्यक्रम नगर के संकल्प गार्डन में हो रहा था, जिसमे सतना के कुछ लोग आए हुए थे। वही पन्ना के 2 युवकों से उनका रोटी को लेकर विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, वही 2 गंभीर घायलो को रीवा रेफर किया गया है, तो वही मामूली घायलो का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

रोहित मिश्रा (टीआई कोतवाली पन्ना)