Fight for Right: सही के लिए लड़ना सीखो

सपाक्स पार्टी के स्थापना दिवस पर डॉ हीरालाल त्रिवेदी

967

Fight for Right: सही के लिए लड़ना सीखो

उज्जैन: भारतीय समाज में आजादी के बाद से असमानता लगभग समाप्त हो गई थी परंतु 80 के दशक के बाद पुनः जातिवाद एवं संप्रदायवाद ने सिर उठाया। संविधान जहां सभी नागरिकों को समान रूप से जाति लिंग, भाषा, क्षेत्र या धर्म के भेदभाव के बिना समान अवसर की गारंटी देता है वही कानून नियम एवं योजनाएं ऐसे बनने लगी जैसे समाज ही नहीं शासन प्रशासन भी जाति एवं संप्रदाय में बट गया है। इन सब को दूर करने, आम लोगों के छोटे-छोटे काम के लिए शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगाये बिना, सत्ताधारियों की सिफारिश या लेन देन के बिना कोई काम ना होने से जनता परेशान है और इसके लिए आगे आकर लड़ने की आवश्यकता है।

सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हीरालाल त्रिवेदी सेवानिवृत्त आईएएस एवं पूर्व सूचना आयुक्त ने सपाक्स पार्टी के स्थापना दिवस 5 नवंबर को एक संवाद कार्यक्रम में “सही के लिए लड़ना है एवं असमानता मिटाने की रूपरेखा प्रस्तुत की।

इस अवसर पर प्रोफ़ेसर एनके गर्ग ने बताया कि महात्मा गौतम बुद्ध ने जब आम लोगों की समस्याएं देखकर समाज सुधार का जो बीड़ा उठाया था तब उनके साथ चंद लोग थे परंतु आज उनके सिद्धांत पूरे विश्व में मान्य हैं और इसी प्रकार सपाक्स की विचारधारा भी एक दिन पूरे देश में फैलेगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश पंड्या ने अपने उद्बोधन में बताया कि कानून सभी के लिए समान है अतः सभी की समस्याओं के निदान के लिए सिस्टम में ऐसा सुधार होना चाहिए कि आम जनता से इस संबंध में बिना किसी भेदभाव के सभी के सही काम समय पर हों। इस संबंध में हर स्तर पर जवाब देही निर्धारित होना चाहिए।

वरिष्ठ अधिवक्ता सोनाली विजयवर्गीय ने कहा कि वोट की राजनीति के चलते सभी स्तर पर भेदभाव वाले कानून और नियम बनते हैं और सभी लोगों के साथ न्याय नहीं हो पाता अतः कानून, नियम और योजनाएं सभी वर्ग के हित में बनाना चाहिए और बिना किसी भेदभाव के आम लोगों को निष्पक्ष न्याय मिलना चाहिए।

कार्यक्रम में बजरंग दांगी, वरिष्ठ पत्रकार सोयत, वरिष्ठ अधिवक्ता जिया लाल शर्मा एवं योगेंद्र पांडे, ब्राह्मण महासभा के अनिल मंडलोई, डॉ सुमितिसिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अजेंद्र त्रिवेदी ने स्वागत भाषण दिया एवं नगर अध्यक्ष डॉ प्रवीण पंड्या ने आभार व्यक्त किया। चंद्रशेखर पाटीदार ने लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह ने किया। कार्यक्रम में मानक लाल उपाध्याय, ध्रुव उदासी, योगेंद्र तिवारी, हरिसिंह पंड्या, अमित त्रिवेदी, जेआर माहुरकर, अमित शर्मा,पुष्पराज व्यास,प्रवीण रावल आदि पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं श्रोता उपस्थित रहे।