Fight With Removal Gang : निगम की रिमूवल गैंग और फल वालों में विवाद, मारपीट का मामला दर्ज!
Indore : सोमवार शाम को मोती तबेला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम के अमले का फल और सब्जी बेचने वालों से विवाद हो गया। दोनों के बीच मारपीट और झुमाझटकी भी हुई। क्योंकि, अमले ने फल-सब्जी फेंक दी। आम का ठेला सड़क पर उल्टा कर दिया। जबकि, नगर निगम उपायुक्त ने कहा कि अमले के साथ मारपीट की गई।
सब्जी-फल विक्रेता का आरोप है कि निगमकर्मियों ने उनका सामान सड़क पर फेंक दिए और ठेला तोड़ दिया। जबकि, निगम के अमले का कहना है कि जान बूझकर ठेला विवाद के दौरान फल विक्रेता ने ही पलटा। मारपीट की शिकायत करने निगम कर्मचारी रावजी बाजार थाने गए और झगड़ने वाले ठेले वालों के ख़िलाफ रिपोर्ट लिखाई। निगम कर्मचारियों के साथ रिमूवल कार्यवाही के दौरान मारपीट करने पर थाना रावजी बाजार में एफआईआर की दर्ज। बताया कि रिमूवल विभाग द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बाद भी सड़क किनारे से ठेले नहीं हटाए। मोती तबेला मार्ग पर सड़क घेरकर खड़े ठेलों को निगम कर्मियों ने जब्त कर लिया। निगम के वाहन से ठेला चालक ठेले निकलने की कोशिश करने लगे।इससे विवाद हुआ और मारपीट हुई।
निगम ने कहा अमले को रोका गया
निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि निगम आयुक्त शहर के यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के साथ सड़क किनारे ठेले एवं गुमटी लगाकर यातायात बाधित करने वालों के विरुद्ध अनाउंसमेंट करने के साथ ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के क्रम में शहर के व्यस्ततम बाजारों के साथ ही प्रमुख मार्गों पर सड़क किनारे ठेले एवं गुमटी लगाकर यातायात बाधित करने वालों के विरुद्ध लगातार मार्केट एवं रिमूवल विभाग द्वारा अनाउंसमेंट किया गया था।
निगम के रिमूवल विभाग द्वारा मोती तबेला हरसिद्धि रोड किनारे खड़े ठेले वालों को भी गत दिनों से सड़क से ठेले हटाने के लिए समझाइश दी रहे दी जा रही थी। किंतु आज चेतावनी के पश्चात भी ठेले नहीं हटाए गए तो निगम की रिमूवल विभाग कि कार्रवाई के दौरान ठेले हटाने के दौरान इमरान, सलमान, हसन शेख, जब्बार, राजू चाचा और सौरभ द्वारा निगम रिमूवल की टीम जिसमें विनीत कुमार, राजेंद्र यादव, मोहित शर्मा, मुकेश खरे, मनोज बेडवाल, योगेश नायक अश्विन उर्फ बबलू कल्याणे, शुभम गुर्दे, कमल कहार तथा सनी दिनेश पांडे के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए रोड जाम किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि इस घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठों के संज्ञान में लाने पर दिए गए निर्देश पर हरसिद्धि रोड पर ठेला लगाकर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वालों के विरुद्ध थाना रावजी बाजार में एफआईआर दर्ज कराई गई।
कांग्रेस ने विरोध किया
घटना के बाद मौके पर कांग्रेस नेता आए और उन्होंने घटना की निंदा की। उनका कहना था कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी मार्ग पर दो साल पहले हमसे मिलने आए थे। हम सड़क किनारे वर्षों से फल सब्जी बेचते है। अब निगम को क्या आपत्ति है।