Fighting Between 2 Parties : जिला अस्पताल में 2 पक्षों में मार-पीट, पुलिसकर्मी बनाते रहे वीडियो!
Ratlam : बीती रात रतलाम शहर के माणक चौक थाने पर किसी पारावारिक विवाद को लेकर शहर की मदीना कॉलोनी निवासी एक मुस्लिम परिवार में पुरानी सम्पत्ति विवाद को लेकर एक पक्ष थाने पर पंहुचा था। जिनको मार-पीट में चोंट लगने की वजह से पुलिस जिला अस्पताल मेडिकल के लिए लेकर पहुंची तो अस्पताल में दूसरा पक्ष भी पंहुच गया और दोनों पक्ष आमने-सामने भिड़ गए।
दोनों पक्षों में मार-पीट में, जिसके हाथ में जो आया, उसी से एक दूसरे को मार रहे थे। इन्हें रोकने वाला कोई भी नहीं था।
वहां मौजूद पुलिसकर्मी झगड़े को रोकने या बीच-बचाव करने के, खड़े होकर मार-पीट का वीडियो बना रहे थे या मुकदर्शक बन लड़ाई देख रहे थे। बाद में उठे सवाल पर दलील दें रहे थे कि मार-पीट करने वालों की संख्या अधिक थी।
ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि पुलिसकर्मियों की आखिर अस्पताल में ड्यूटी किस बात के लिए लगाई जाती है? पुलिस ऐसे समय अपने कर्तव्य को कैसे भूल गई??
Excellent Result : राॅयल काॅलेज के MBA विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम!