Filled Nomination From Dhar : विक्रम वर्मा ने भी धार से अपना परचा भरा!

614

Filled Nomination From Dhar : विक्रम वर्मा ने भी धार से अपना परचा भरा!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

धार। नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन आज यहां नया राजनीतिक घटनाक्रम घटा। धार विधानसभा से घोषित भाजपा उम्मीदवार नीना वर्मा जी के पति और वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने भी आज अपना नामांकन पत्र भरकर सबको चौंका दिया।

हर पार्टी की तरफ से सप्लीमेंट्री डमी के रूप में फार्म भरा जाता है। इसी के तहत विक्रम वर्मा ने भी नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि मैंने फार्म प्रस्तुत किया है। चूंकि अधिकृत प्रत्याशी नीना वर्मा ही है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की और से उनका सिंबल भी आ गया। उन्होंने आज ‘ए’ और ‘बी’ फार्म भी जमा कर दिया है। इस प्रकार से वे ही अधिकृत उम्मीदवार है। मैंने सब्सिट्यूट के रूप में फार्म भरा है। कल हो सकता है कि फार्म या तो रिजेक्ट हो जाएगा नहीं तो मैं उनके समर्थन में वापस ले लूंगा।