Film Invitation to Priyanka : प्रियंका गांधी को कंगना से ‘इमरजेंसी’ देखने का न्योता, मिला ये जवाब!

257
Film Invitation to Priyanka

Film Invitation to Priyanka : प्रियंका गांधी को कंगना से ‘इमरजेंसी’ देखने का न्योता, मिला ये जवाब!

तीन बार प्रधानमंत्री बनना कोई मजाक नहीं है, उन्हें पूरा प्यार और सम्मान मिला!  

New Delhi : भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने वाली है। फिल्म में वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। रिलीज से पहले उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को ‘इमरजेंसी’ देखने के लिए निमंत्रण दिया। उन्होंने ये भी कहा कि प्रियंका ने इन आमंत्रण को लेकर क्या जवाब दिया। ‘इमरजेंसी’ 1975 से 1977 के 21 महीने के आपातकाल के दौर की कहानी है। जब पूर्व प्रधानमंत्री ने देश में आंतरिक और बाहरी खतरों का हवाला देते हुए इमरजेंसी की घोषणा की थी।

Also Read: NCLT : 5 साल के लिए 11 न्यायिक और 13 तकनीकी सदस्य नियुक्त 

कंगना रनौत ने कहा कि मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली थी। पहली बात जो मैंने उनसे कही, वह यह थी कि ‘आपको ‘इमरजेंसी’ देखनी चाहिए। इस पर उन्होंने कहा कि ‘हां हो सकता है।’ देखते हैं कि क्या वे फिल्म देखना चाहेंगी! मुझे लगता है कि यह एक प्रकरण और एक व्यक्तित्व का बहुत ही संवेदनशील और समझदारी भरा चित्रण है। मैंने इंदिरा गांधी को बहुत गरिमा के साथ फिल्म में चित्रित करने का बहुत ध्यान रखा है।

WhatsApp Image 2025 01 08 at 19.02.22

कंगना ने इंदिरा गांधी को प्रिय नेता बताते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान हुई कुछ बहुत ही अजीबो गरीब चीजों के अलावा मुझे लगता है कि उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला। तीन बार प्रधानमंत्री बनना कोई मजाक नहीं है। उन्हें पूरा प्यार और सम्मान मिला है।

Also Read: Joy-Riding: जॉय-राइड पर दिव्यांग बच्चे पहुंचे इंदौर, मुख्य न्यायाधीश श्री कैत ने हवाई टिकिट देकर फ्लाइट से किया रवाना

फिल्म की रिसर्च पर भी दिया जवाब

कंगना रनौत ने कहा कि जब मैंने फिल्म पर रिसर्च करना शुरू किया, तो मैंने पाया कि उनके निजी जीवन के बारे में जानने के लिए बहुत सी चीजें थीं।  फिर वो चाहे उनके पति, दोस्तों या विवादास्पद समीकरणों के साथ उनका रिश्ता हो। उन्होंने आगे कहा कि मैंने खुद से सोचा कि हर व्यक्ति में बहुत कुछ है। जब महिलाओं की बात आती है तो उन्हें खासकर अपने आस-पास के पुरुषों के हिसाब से सीमित कर दिया जाता है और वास्तव में अधिकांश विवादास्पद कंटेंट इसी बारे में थे। लेकिन, मैंने उन्हें बहुत गरिमा और संवेदनशीलता के साथ चित्रित किया है और मुझे लगता है कि सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए।

Also Read: Suspend: हॉस्टल में छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, मचा हड़कंप, कलेक्टर ने अधीक्षिका को किया सस्पेंड