Film Festival में फिल्म कुंवारापुर ने जीते 2 अवार्ड, नायिका अन्नपूर्णा द्विवेदी को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड!

बेस्ट डॉयरेक्टर राजेन्द्र राठौड़ सम्मानित!

480

Film Festival में फिल्म कुंवारापुर ने जीते 2 अवार्ड, नायिका अन्नपूर्णा द्विवेदी को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड!

Bhopal : दो दिवसीय प्रादेशिक आकार फिल्म फेस्टिवल का आयोजन निटर के राजीव गांधी सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री उमाकांत गुंडेचा, वरिष्ठ साहित्यकार संतोष चौबे, वरिष्ठ फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा ने हास्य से भरपूर सामाजिक मुद्दों पर बनी क्षेत्रिय फिल्म कुंवारापुर के लिए बेस्ट डॉयरेक्टर राजेन्द्र राठौड़ को सम्मानित किया। इसके साथ ही फिल्म की अभिनेत्री अन्नपूर्णा द्विवेदी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड प्रदान किया गया।

IMG 20250826 WA0044

फेस्टिवल में कुंवारापुर फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर फिल्म निर्देशक राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि हमने क्षेत्रिय सिनेमा की शुरुआत की हैं और शीघ्र ही मालवी भाषा में भी फिल्म की शुटिंग शुरू की जाएगी, जिसमें मालवा क्षेत्र के कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस मौके पर रंगकर्मी, साहित्यकार और विद्यार्थी मौजूद रहें। जिन्होंने फिल्म कुवारापुर की सराहना करते हुए फिल्म निर्देशक राजेन्द्र राठौड़ को धन्यवाद दिया मंच के माध्यम से सीएम डॉ मोहन यादव से आग्रह किया गया कि क्षेत्रीय फिल्में और छोटी-छोटी फिल्मों को आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएं। जिससे निकट भविष्य में प्रादेशिक फिल्म इंडस्ट्री का विकास संभव हो सके और फिल्म क्षेत्र में युवाओं को रोजगार की संभावनाओं को गति मिलें!

IMG 20250826 WA0046

बता दें कि फिल्म निर्देशक राजेन्द्र राठौड़ रतलाम के सैलाना क्षेत्र के निवासी हैं जो फिल्म दुनिया में रतलाम के नाम को ख्याति दिलाने के लिए जुटे हैं!